फिरोजाबाद अग्निकांडः आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में छह महीने की बच्ची भी शामिल, 3 अन्य झुलसे

By भाषा | Published: November 30, 2022 07:42 PM2022-11-30T19:42:00+5:302022-11-30T20:09:10+5:30

Firozabad fire: जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (36) और उनकी पत्नी नीरज (33), उनके बेटे भरत (15) और हर्षवर्धन (13), मनोज के भाई की पत्नी शिवानी (22) और उनकी छह महीने की बेटी तेजस्वी के रूप में हुई है।

Firozabad fire Six people same family including three children died fire six-month-old girl among lost their lives 3 others were scorched up police | फिरोजाबाद अग्निकांडः आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में छह महीने की बच्ची भी शामिल, 3 अन्य झुलसे

सभी छह लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Highlightsहादसे में छह लोगों की मौत के साथ ही तीन अन्य लोग झुलस गए।आग परिवार की आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान में लगी। सभी छह लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

फिरोजाबादः फिरोजाबाद जिले के पाढ़म कस्बे में बीती रात आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में छह महीने की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत के साथ ही तीन अन्य लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि आग परिवार की आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान में लगी। जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (36) और उनकी पत्नी नीरज (33), उनके बेटे भरत (15) और हर्षवर्धन (13), मनोज के भाई की पत्नी शिवानी (22) और उनकी छह महीने की बेटी तेजस्वी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार देर रात सभी छह लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग भूतल स्थित उनकी दुकान में एक बैटरी के फटने के बाद लगी और यह दूसरी तथा तीसरी मंजिल तक फैल गई जहां परिवार के लोग रहते थे।

उन्होंने कहा कि दुकान मालिक रमन राजपूत (65) और उनका छोटा बेटा नितिन (25) तथा मनोज की बेटी उन्नति (8) इस घटना में झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अन्य लोग आग में फंस गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की राहत देने का निर्देश दिया है। ढाई घंटे तक चले बचाव अभियान में आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से 18 दमकल वाहन और 12 थानों के कर्मी शामिल थे। 

मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक पलटने से पांच लोग घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक पुल के पास ट्रक पलटने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नेवाले पुल के पास भूमकर चौक पर सुबह करीब पांच बजे हुई। सिंहगढ़ रोड पुलिस थाना के इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर ने बताया, ‘‘सतारा से आ रहा ट्रक रास्ते में पलट गया।

शुरुआती सूचना के मुताबिक, हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ इससे पहले, पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को नेवाले पुल के नीचे ढलान पर एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के कारण कम से कम 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और इलाके में जबरदस्त जाम लग गया था। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।

Web Title: Firozabad fire Six people same family including three children died fire six-month-old girl among lost their lives 3 others were scorched up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे