कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 4 की हुई मौत, कुछ लोग झुलसे, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

By आकाश चौरसिया | Published: February 25, 2024 01:31 PM2024-02-25T13:31:36+5:302024-02-25T13:38:16+5:30

यूपी के कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए और करीब 4 लोगों की मौत हो गई। अब पुलिस की ओर से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है।

Fire breaks out in Kaushambi firecracker factory 4 dead some burnt rescue operation underway | कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 4 की हुई मौत, कुछ लोग झुलसे, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकौशांबी में हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की हुई मौतमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल पुलिस को पहुंचने और राहत कार्य में तेजी के दिए आदेशसामने आई खबरों की मानें तो कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए

लखनऊ: कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसकी चपेट में आए कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। 

लेकिन, गौर करने वाली बात तो ये है कि फैक्ट्री में धमाके रुक-रुक हो रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट की मानें तो करीब 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। बचकर बाहर आए लोगों की हालत काफी गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।  

मामले पर एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव का कहना है, ''भरवारी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिहायशी इलाका से फैक्ट्री काफी दूर है और बचाव अभियान जारी है। फैक्ट्री मालिक के पास निर्माण और बिक्री का लाइसेंस था। आग की चपेट में आए 5-6 लोग घायल हैं।

पुलिस की मानें तो करीब 8 लोग अभी भी फैक्ट्री में फंसे हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पल-पल के अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना भी प्रकट किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

Web Title: Fire breaks out in Kaushambi firecracker factory 4 dead some burnt rescue operation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे