Vadodara news: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने गया था परिवार, 5 दिन बाद नहर में मिली कार, पांच लाश बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 08:56 PM2020-03-06T20:56:32+5:302020-03-06T20:56:32+5:30

वडोदरा के अग्निशमन और बचाव विभाग ने शुक्रवार को कहा कि तृप्ति परमार के पार्थिव शरीर बरामद हो गया है।परिवार का पांचवा सदस्य जो 1 मार्च को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा के बाद लापता हो गया था। तृप्ति का शव परिवार की कार और चार से पांच किलोमीटर दूर पाया गया।

Fifth body of family that went missing from Statue of Unity found | Vadodara news: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने गया था परिवार, 5 दिन बाद नहर में मिली कार, पांच लाश बरामद

पांचों शव वडोदरा के परमार परिवार के हैं, जो 1 मार्च को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने केवडिया कॉलोनी गया था। (file photo)

Highlightsस्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के बाद वडोदरा जाने के लिए निकले थे। गुरुवार को दभोई के शंकरपुरा में नहर से शवों को बाहर निकाला गया।

वडोदराः स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए निकला परमार परिवार अचानक लापता हो गया। दो दिन बाद डभाेई के नर्मदा नहर में परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले। परिवार के मुखिया कल्पेश परमार की पत्नी तृप्ति की लाश आज बरामद हुआ।

वडोदरा के अग्निशमन और बचाव विभाग ने शुक्रवार को कहा कि तृप्ति परमार के पार्थिव शरीर बरामद हो गया है।परिवार का पांचवा सदस्य जो 1 मार्च को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा के बाद लापता हो गया था। तृप्ति का शव परिवार की कार और चार से पांच किलोमीटर दूर पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, नवापुरा-मेहबुबपुरा क्षेत्र के वणकरवास में रहते कल्पेश चंदुभाई परमार (35), पत्नी तृप्ति परमार (30) , माता उषा चंदुभाई परमार (55) और उनका चार साल का पुत्र अथर्व कल्पेश परमार और सात साल की पुत्री नियति परमार के साथ अपनी सफेद रंग की ऑल्टो कार में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आए थे। इसके बाद वे सभी देर शाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के बाद वडोदरा जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से इस परिवार को कोई अता-पता नहीं चला।

गुरुवार को दभोई के शंकरपुरा में नहर से शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परिवार के रहस्यमय तरीके से डूबने की जांच अभी बाकी है। पांचों शव वडोदरा के परमार परिवार के हैं, जो 1 मार्च को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने केवडिया कॉलोनी गया था। परिवार के लापता होने पर अन्य परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

परिवार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तस्वीरें भी फेसबुक पर अपलोड की थी। जिसके बाद परमार परिवार केवडिया से वडोदरा की ओर रवाना हो गया। लेकिन परिवार के घर नहीं पहुंचने पर अन्य परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। परिवार का कहीं अता पता नहीं मिलने पर किरीट परमार केवडिया पुलिस थाने पहुंच गए और अपने परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

 

Web Title: Fifth body of family that went missing from Statue of Unity found

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे