Farrukhabad Crime News: न्याय दिलाना वाला निकला हत्यारा!, वकील पुत्र ने कैंसर से पीड़ित पिता और मां की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्‍या की, पत्नी को कन्‍नौज लेकर भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2024 04:38 PM2024-02-22T16:38:16+5:302024-02-22T16:39:47+5:30

Farrukhabad Crime News: आरोपी मनोज की पत्‍नी नम्रता के मुताबिक उसका पति बुधवार रात यह कहकर ऊपर वाले कमरे में गया था कि वह अपने माता-पिता के पास सोने जा रहा है।

Farrukhabad Crime News son killed ma papa providing justice turned out murderer Lawyer's son killed his cancer-stricken father stepmother attacking them with brick took his wife to Kannauj | Farrukhabad Crime News: न्याय दिलाना वाला निकला हत्यारा!, वकील पुत्र ने कैंसर से पीड़ित पिता और मां की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्‍या की, पत्नी को कन्‍नौज लेकर भागा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे कन्‍नौज स्थित उसके घर ले गया।नम्रता के मायके पहुंचकर मनोज ने उसे अपने माता-पिता की हत्‍या करने की बात बतायी।नम्रता आज अपने ससुराल लौटी और अपने सास-ससुर के शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कैंसर से पीड़ित अपने पिता और सौतेली मां की कथित तौर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्‍या कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि कादरीगेट क्षेत्र के बालाजी पुरम कोठा के निवासी वकील मनोज पाल ने बुधवार रात अपने पिता ओम प्रकाश (70) और अपनी सौतेली मां बबली (60) की कथित तौर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्‍या कर दी। उन्‍होंने बताया कि आरोपी मनोज की पत्‍नी नम्रता के मुताबिक उसका पति बुधवार रात यह कहकर ऊपर वाले कमरे में गया था कि वह अपने माता-पिता के पास सोने जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्‍या करने के बाद मनोज नीचे आया और नम्रता के पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे कन्‍नौज स्थित उसके घर ले गया। पुलिस ने कहा कि नम्रता के मायके पहुंचकर मनोज ने उसे अपने माता-पिता की हत्‍या करने की बात बतायी। कुमार के मुताबिक नम्रता आज अपने ससुराल लौटी और अपने सास-ससुर के शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

उन्‍होंने बताया कि मनोज के पिता ओम प्रकाश कैंसर से पीड़ित थे और उनके इलाज के लिये उसका अपनी सौतेली मां से अक्‍सर झगड़ा होता था। उन्‍होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, शवों को पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Web Title: Farrukhabad Crime News son killed ma papa providing justice turned out murderer Lawyer's son killed his cancer-stricken father stepmother attacking them with brick took his wife to Kannauj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे