फरीदाबाद : बहू की हत्या कर दफनाने से पहले ससुर ने किया था दुष्कर्म, जांच में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 15:26 IST2025-06-27T15:26:35+5:302025-06-27T15:26:42+5:30

हरियाणा के फरीदाबाद में बहू की हत्या कर शव को घर के बाहर दफनाने के मामले की जांच में सामने आया कि ससुर ने हत्या करने से पहले कथित रूप से उससे दुष्कर्म किया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Faridabad Father-in-law raped daughter-in-law before killing and burying her, investigation reveals | फरीदाबाद : बहू की हत्या कर दफनाने से पहले ससुर ने किया था दुष्कर्म, जांच में खुलासा

फरीदाबाद : बहू की हत्या कर दफनाने से पहले ससुर ने किया था दुष्कर्म, जांच में खुलासा

हरियाणा के फरीदाबाद में बहू की हत्या कर शव को घर के बाहर दफनाने के मामले की जांच में सामने आया कि ससुर ने हत्या करने से पहले कथित रूप से उससे दुष्कर्म किया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बहू की हत्या में सास भी कथित रूप से शामिल थी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति अरुण घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी भूप सिंह (ससुर) को अपराध शाखा ने फिर से तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ससुर ने कथित तौर पर खुलासा किया कि हत्या की योजना पहले ही बना ली गई थी। मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय तन्नू की हत्या की योजना 15 अप्रैल को बनाई गई थी और उसके पति व सास भी इस योजना में कथित तौर पर शामिल थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान भूप सिंह ने कथित तौर पर खुलासा किया कि योजना के अनुसार सास को 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल की रात को अरुण ने अपनी पत्नी तन्नू और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां कथित तौर पर मिला दीं। पुलिस ने बताया कि खाना खाने के बाद दोनों ही भूतल और पहली मंजिल पर अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तय हुआ कि ससुर अकेले ही तन्नू की हत्या करेगा और अरुण भूतल पर बने कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि भूप सिंह देर रात तन्नू के कमरे में घुसा और दुपट्टे से उसका गला घोंटने ही वाला था लेकिन बेहोश बहू को मारने से पहले आरोपी ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया अधिकारी ने बताया कि भूप सिंह ने अपने बेटे और पत्नी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मुख्य आरोपी ने अरुण को ऊपर कमरे में बुलाया और दोनों ने शव को उठाकर गली में पहले से खोदे गए गड्ढे में कथित तौर पर फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शव के ऊपर ईंट और मिट्टी डाल दी। उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों को बताया गया कि गड्ढा सीवर बनाने के लिए किया गया है। नायब तहसीलदार जसवंत सिंह के सामने गड्ढा खोदा गया और तन्नू का शव बाहर निकाला गया। ससुराल पक्ष के चार लोगों भूप सिंह, सास सोनिया, बेटे अरुण सिंह और बेटी काजल के खिलाफ पल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तन्नू की हत्या कर कथित तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को घर के सामने ही दफना दिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने करीब दो महीने तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को छिपाए रखा। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली तन्नू की शादी दो वर्ष पहले रोशन नगर इलाके में रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी।

Web Title: Faridabad Father-in-law raped daughter-in-law before killing and burying her, investigation reveals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे