एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर फिर कसा ईडी का शिकंजा, हुई लंबी पूछताछ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 28, 2022 09:16 AM2022-06-28T09:16:38+5:302022-06-28T13:17:06+5:30

ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन सोमवार को नई दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची थी।

Enforcement Directorate again surrounded actress Jacqueline Fernandez, long interrogation | एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर फिर कसा ईडी का शिकंजा, हुई लंबी पूछताछ

फाइल फोटो

Highlightsसुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन पहुंचीं ईडी दफ्तरईडी अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैकलीन से सुकेश ठगी मामले में और पुख्ता जानकारी चाहिए थी

दिल्ली: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक जैकलीन सोमवार को नई दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं, जहां ऐजेंसी के अधिकारियों ने एक बार फिर तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जानकारी ली गई।

इस संबंध में ईडी एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में कुछ और पुख्ता जानकारी चाहिए थी, इसलिए फर्नांडीज को दिल्ली दफ्तर में बुलाया गया था।

समाचार बेवसाइट 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक बीते अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन के फिक्स्ड डिपॉजिट 7.12 करोड़ और 15 लाख कैश को “मनी लॉन्ड्रिंग” से मिले धन के तौर पर पेश किया था। इससे पहले साल 2021 के अगस्त महीने में भी ईडी ने जैकलीन से पूछताछ की थी।

तिहाड़ जेल में बंद ठग चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फर्जी तरीके से इकट्ठा किये गये धन से फर्नांडीज को महंगे गिफ्ट दिए थे। ईडी के मुताबिक चंद्रशेखर ने जैकलीन को कथित जबरन वसूली से लगभग 5.71 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया। इन गिफ्ट के अलावा चंद्रशेखर ने एक हवाला ऑपरेटर अवतार सिंह कोचर के जरिये फर्नांडीज के परिवार को 1,72,913 डॉलर कैश भी दिये।

जैकलीन ने चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जैकलीन ने जांच एजेंसी को पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर ने एक राइटर को वेब सीरीज को लिए बतौर एडवांस 15 लाख रुपये दिए।

इसके साथ ही फर्नांडीज ने एजेंसी के सामने यह बात भी कबूली की उसने न केवल चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लिया बल्कि वो उसके साथ प्राइवेट जेट में छुट्टियां भी मनाने गई थी लेकिन इसके साथ ही जैकलीन ने यह भी कहा कि वो चंद्रशेखर से संबंधित किसी अवैध कार्य में शामिल नहीं थी।

मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर को अप्रैल 2017 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब एआईएडीएमके (अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरण से उसने कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह के आवंटन विवाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की बात कही थी।

इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से फर्जी कॉल करके कई लोगों को अपनी ठगी का निशाना बनाया। चंद्रेशखर ने साल 2020 में कथित तौर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी को जेल से कॉल करके से कहा कि वो उनके पति को सभी आरोपों से मुक्त करा देगा और इस झांसे में फंसकर सिंह की पत्नी से करोड़ों रुपये ठग लिये।

Web Title: Enforcement Directorate again surrounded actress Jacqueline Fernandez, long interrogation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे