UP: मुठभेड़ में एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश ढेर, पुलिस के लिए बन चुका था मुसीबत

By IANS | Published: January 17, 2018 02:46 PM2018-01-17T14:46:26+5:302018-01-17T14:46:46+5:30

निघासन इलाके में हुई मुठभेड़ में बग्गा सिंह को एसटीएफ ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।

up encounter criminals encounter and modi government | UP: मुठभेड़ में एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश ढेर, पुलिस के लिए बन चुका था मुसीबत

UP: मुठभेड़ में एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश ढेर, पुलिस के लिए बन चुका था मुसीबत

उत्तर प्रदेश में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार (17 जनवरी) तड़के एक लाख रुपए के ईनामी अपराधी बग्गा सिंह को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस के अनुसार, 'निघासन इलाके में हुई मुठभेड़ में बग्गा सिंह को एसटीएफ ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसे निघासन के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शातिर अपराधी बग्गा सिंह पूरे उत्तरप्रदेश पुलिस के लिए मुसीबत बन चुका था। कई गम्भीर मामलों में जेल की सजा काट रहा बग्गा सिंह 10 सितम्बर 2013 को पुलिस की सुरक्षा से भाग निकला था। बग्गा के भागते ही उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था और पिछले दिनों ही इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बग्गा के निघासन में होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी, जिसके आधार पर मंगलवार सुबह एसटीएफ के अधिकारी वीर विक्रम सिंह की अगुआई में ऑपरेशन चलाया गया। निघासन पुलिस भी इस ऑपरेशन में साथ थी। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह जख्मी हो गया।

बग्गा को जख्मी हालत में निघासन सीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जिले के पुलिस अधीक्षक एस. चनप्पा ने बग्गा के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है।

Web Title: up encounter criminals encounter and modi government

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे