ED Raid In Jharkhand: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर शिकंजा, 35 लाख कैश बरामद, उगाही, जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन पर कब्जा करने का आरोप, हाथ से लिखे नोट-डायरी जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2024 06:22 PM2024-03-14T18:22:54+5:302024-03-14T18:39:20+5:30

ED Raid In Jharkhand: ईडी ने अंबा प्रसाद के घर से 35 लाख कैश बरामद किया है। फर्जी स्टाम्प सहित कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं।

ED Raid In Jharkhand Congress MLA Amba Prasad Rs 35 lakh cash recover accused extortion illegal sand mining grabbing hand written notes-diaries seized | ED Raid In Jharkhand: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर शिकंजा, 35 लाख कैश बरामद, उगाही, जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन पर कब्जा करने का आरोप, हाथ से लिखे नोट-डायरी जब्त

photo-ani

Highlightsअवैध रेत खनन के सबूत भी एजेंसी को मिले हैं। कैश में जो कमाई हो रही थी, उससे संपत्ति बनायी जा रही थी।  ईडी ने ये छापेमारी 12 मार्च को शुरू की थी जो करीब दिनों तक चली।

ED Raid In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं। अवैध खनन, जमीन और लेवी से जुड़े मामले में ईडी ने लगातार दो दिनों तक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने अंबा प्रसाद के घर से 35 लाख कैश बरामद किया है। इसके अलावा फर्जी स्टाम्प सहित कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं। इसके अलावा अवैध रेत खनन के सबूत भी एजेंसी को मिले हैं। इसके जरिए कैश में जो कमाई हो रही थी, उससे संपत्ति बनायी जा रही थी। 

दरअसल, ईडी ने ये छापेमारी 12 मार्च को शुरू की थी जो करीब दिनों तक चली। ये छापे झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के लोग और योगेंद्र साव के ठिकानों पर की गयी थी। एजेंसी ने छापेमारी की कारवाई योगेन्द्र साव, उनके परिवार और करीबियों के खिलाफ दर्ज मामलों में की थी।

झारखंड पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में करीब 15 मामले दर्ज कर रखे हैं, जिस पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि योगेन्द्र साव, विधायक अंबा प्रसाद और दूसरे आरोपी उगाही, जबरन वसूली, अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा करने के अवैध कामों में शामिल थे।

इसी के बाद एजेंसी ने छापेमारी कर आरोपियों के ठिकानों से कैश, डिजिटल डिवाइस, सर्किल ऑफिसर की फर्जी स्टाम्प, हाथ से लिखे नोट और डायरी जब्त की है। इसके अलावा एजेंसी को झारखंड में अवैध रेत खनन से जुड़े अहम सबूत भी मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है।

ईडी ने अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के ठिकानों पर हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के ठिकानों के ठिकानों से छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन, लेवी वसूली, जमीन पर जबरन कब्जा करने से जुड़े के कई दस्तावेज मिले हैं।

बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उधर, ईडी की कार्रवाई को लेकर अंबा प्रसाद ने हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन तक उनके ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया। बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा सीट से अंबा प्रसाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती हैं।

Web Title: ED Raid In Jharkhand Congress MLA Amba Prasad Rs 35 lakh cash recover accused extortion illegal sand mining grabbing hand written notes-diaries seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे