ईडी ने बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिकंजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2022 11:50 AM2022-12-14T11:50:33+5:302022-12-14T12:02:04+5:30

जेलर को धमकाने और पिस्टल तानने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उन्हें दोषी करार दिया है। अंसारी वर्तमान में बांदा जेल में बंद है और 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 अप्रैल को पंजाब की जेल से बांदा लाया गया था।

ED now arrests former Bahubali MLA Mukhtar Ansari tightens screws in money laundering case | ईडी ने बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिकंजा

ईडी ने बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिकंजा

Highlights 2003 में लखनऊ जिला कारागार के जेलर एसके अवस्थी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जेल में अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर अवस्थी को धमकी दी गई थी। मुख्तार को 7 अप्रैल को पंजाब की जेल से बांदा लाया गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बसपा के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले अंसारी को एक जेलर को धमकाने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई थी। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में बेटे और साले को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने अब मुख्तार पर शिकंजा कसा है। रिपोर्ट के मुताबिक ईडी मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट भी जारी करा लिया था, जिसके बाद आज मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया।

ज्ञात हो कि 2003 में लखनऊ जिला कारागार के जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें धमकी दी गई थी।

जेलर को धमकाने और पिस्टल तानने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उन्हें दोषी करार दिया है। अंसारी वर्तमान में बांदा जेल में बंद है और 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 अप्रैल को पंजाब की जेल से बांदा लाया गया था।

गौरतलब है कि अंसारी कई मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। वह जबरन वसूली के मामले में जनवरी 2019 में रूपनगर जेल में बंद थे और उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर 52 मामलों का सामना कर रहे हैं, और उनमें से 15 मुकदमे के चरण में हैं।

Web Title: ED now arrests former Bahubali MLA Mukhtar Ansari tightens screws in money laundering case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे