कानपुर शूटआउट के 6 घंटे के अंदर एक और मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर, लूटी पिस्टल भी बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2020 11:14 AM2020-07-03T11:14:22+5:302020-07-03T11:14:22+5:30

Kanpur Shootout Update: चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू जंगल में ये मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए बदमाश राकेश और मुन्ना हैं।

During combing operation following Kanpur shootout, 2 miscreants killed, looted pistol also recovered | कानपुर शूटआउट के 6 घंटे के अंदर एक और मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर, लूटी पिस्टल भी बरामद

कानपुर शूटआउट के 6 घंटे के भीतर एक और मुठभेड़ (फाइल फोटो)

Highlightsदेर रात पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।ये बदमाश रात को सीओ की टीम पर फायरिंग के दौरान उपस्थित थे।

कानपुर में गुरुवार रात हुए शूटआउट में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन लगातार ऑपरेशन चला रहा है। रात को हुई मुठभेड़ का फॉलोअप करते हुए 6 घंटे के भीतर एक और मुठभेड़ को अंजाम दिया गया। इसमें 2 बदमाशों को मार गिराया गया है, वहीं 3 बदमाश भागने में कामयाब रहे। साथ ही पुलिस से लूटे हुए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए। चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू जंगल में ये मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए बदमाश राकेश और मुन्ना हैं हालांकि पुलिस के अनुसार गांववालों से इनकी शिनाख्त के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि देर रात पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान पास के जंगल में कुछ बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बदमाशों के पास से पुलिस से लूटी गई पिस्टल बरामद की गई है, जिससे साफ होता है कि ये बदमाश रात को सीओ की टीम पर फायरिंग के दौरान उपस्थित थे। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस को अपराधी विकास दुबे के होने की सूचना मिली थी। देर रात पुलिस चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में पुलिस दबिश देने जा रही थी। रास्ते में एक जेसीबी खड़ी करके दबिश पार्टी का रास्ता बाधित किया गया। जैसे ही पुलिसकर्मी गाड़ियों से नीचे उतरे उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर छतों से फायरिंग कर रहे थे। देखते ही देखते सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके अलावा 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ लगा दी गई है।

Web Title: During combing operation following Kanpur shootout, 2 miscreants killed, looted pistol also recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे