दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, दो महिलाओं को आरके पुरम में गोलियों से भूना गया, पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 18, 2023 10:35 AM2023-06-18T10:35:12+5:302023-06-18T10:40:30+5:30

दिल्ली के बेहद पॉश और आधिकारिक रूप से से बेहद महत्वपूर्ण इलाके आरके पुरम से सटे हुए अंबेडकर बस्ती में रविवार की तड़के अज्ञात हमलावरों ने दो महिलाओं को गोलियों से छलनी कर दिया है।

Double murder in Delhi, two women gunned down in RK Puram, police on the lookout for unknown assailants | दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, दो महिलाओं को आरके पुरम में गोलियों से भूना गया, पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में

दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, दो महिलाओं को आरके पुरम में गोलियों से भूना गया, पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली रविवार की सुबह दो महिलाओं की हत्या से सहमी रविवार के तड़के आरके पुरम का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से हुआ खौफजदादिल्ली पुलिस के अनुसार हमलावर मृत महिलाओं के भाई को मारने के इरादे से आये थे

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दो महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना दक्षिण दिल्ली के बेहद पॉश और आधिकारिक रूप से से बेहद महत्वपूर्ण इलाके आर के पुरम से सटे हुए अंबेडकर बस्ती में हुई। रविवार की तड़के अभी लोगों की नींद भी नहीं खुली थी कि गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरी आरके पुरम इलाका खौफजदा हो उठा।

घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारी गई दोनों महिलाओं की पहचान क्रमशः 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति के रूप में की। इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि मृतका के भाई ने सुबह में करीब 4.40 बजे दिल्ली पुलिस को फोन करके बताया कि अंबेडकर बस्ती में उनकी बहनों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।

गोलाबारी के विषय में बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा, “पुलिस ने फौरन प्राप्त सूचना पर कार्रवाई की। हमारी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां उसने पाया कि दो महिलाओं को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उन्हें फौरन सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।”

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अज्ञात हमलावर दोनों मृतका के भाई को मारने के मकसद से आये थे और घटना के पीछे का प्रारंभिक मकसद पैसों का विवाद लग रहा है। डीसीपी मनोज सी ने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं, अभी भी मौके पर घटना की जांच की जा रही है।"

उन्होने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को हत्या के सिलसिले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, फिलहाल वो जमानत पर थे और उसके बाद उन्होंने गुनाह को अंजाम दिया है।

Web Title: Double murder in Delhi, two women gunned down in RK Puram, police on the lookout for unknown assailants

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे