देवासः निजी मेडिकल कॉलेज में 17 वर्षीय मरीज से 35 वर्षीय डॉ. रूपम जैन ने किया दुष्कर्म, छात्रावास में चाकू दिखाकर एमबीबीएस छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2025 10:32 IST2025-06-20T10:31:07+5:302025-06-20T10:32:25+5:30

‘बैंक नोट प्रेस’ थाना प्रभारी अमित सोलंकी के अनुसार, डॉ. रूपम जैन ने 17 वर्षीय लड़की को मंगलवार को जांच और परामर्श के लिए बुलाया था।

Dewas 35-year-old doctor Roopam Jain rape 17 years patient in private medical college tries sexually assault MBBS student by showing knife in hostel | देवासः निजी मेडिकल कॉलेज में 17 वर्षीय मरीज से 35 वर्षीय डॉ. रूपम जैन ने किया दुष्कर्म, छात्रावास में चाकू दिखाकर एमबीबीएस छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश

सांकेतिक फोटो

Highlightsनाबालिग लड़की, दो महीने पहले अपने माता-पिता के साथ डॉ. जैन से मिली थी। आवास पर कथित रूप से ले गया और उससे दुष्कर्म किया।एमबीबीएस की छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास किया।

देवासः मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक मरीज से दुष्कर्म करने के आरोप में 35 वर्षीय एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसी कॉलेज के परिसर में हुई एक अन्य घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रावास में चाकू दिखाकर एमबीबीएस की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। ‘बैंक नोट प्रेस’ थाना प्रभारी अमित सोलंकी के अनुसार, डॉ. रूपम जैन ने 17 वर्षीय लड़की को मंगलवार को जांच और परामर्श के लिए बुलाया था।

नाबालिग लड़की, दो महीने पहले अपने माता-पिता के साथ डॉ. जैन से मिली थी। अधिकारी ने बताया कि जैन लड़की को देवास-उज्जैन रोड पर ‘अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ के परिसर में अपने आवास पर कथित रूप से ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

सोलंकी ने बताया कि चिकित्सक को बुधवार को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दुष्कर्म व अन्य आरोपों के लिए गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार रात को इसी कॉलेज परिसर में लड़कियों के छात्रावास में प्रवेश किया और एमबीबीएस की छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक कमरे में कथित तौर पर घुस गया, जहां छात्रा सो रही थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लड़की के गले पर चाकू रखा और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। सोलंकी ने बताया कि सूझबूझ का परिचय देते हुए छात्रा ने बेहोश होने का नाटक किया और आरोपी से पानी लाने को कहा।

उन्होंने बताया कि जब आरोपी पानी लेने गया, तो वह शोर मचाती हुई भाग गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हालांकि मौके से भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि दूसरी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। ‘अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ के निदेशक सुरेश भदौरिया ने कहा कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद पांच जून को डॉ. जैन को बर्खास्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल, पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है। मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने परिसर में बेहतर सुरक्षा और छात्रावास में घुसने वाले शख्स की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

Web Title: Dewas 35-year-old doctor Roopam Jain rape 17 years patient in private medical college tries sexually assault MBBS student by showing knife in hostel

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे