दिल्ली: सीरियल किलर को उम्र कैद, 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में सजा, 30 से ज्यादा बच्चों का बलात्कार और मर्डर का है आरोप

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2023 02:31 PM2023-05-25T14:31:47+5:302023-05-25T14:35:18+5:30

दिल्ली के सीरियल किलर रवींद्र कुमार को एक मामले में रोहिणी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह सजा उसे 6 साल की एक बच्ची के साथ रेप और फिर उसका मर्डर कर देने के मामले में मिली है। उस पर 30 से अधिक बच्चों के साथ रेप और फिर उनकी हत्या कर देने का आरोप है।

Delhi's psychopath serial Killer, who allegedly raped and murdered over 30 Children, sentenced to life imprisonment by Rohini Court | दिल्ली: सीरियल किलर को उम्र कैद, 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में सजा, 30 से ज्यादा बच्चों का बलात्कार और मर्डर का है आरोप

दिल्ली के सीरियल किलर को उम्र कैद की सजा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने साइकोपैथ किलर रवींद्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस शख्स पर कई बच्चों के साथ रेप करने और फिर उनकी हत्या करने का आरोप है। शख्स पर हालांकि कथित तौर पर 30 से अधिक नाबालिग लड़कियों की हत्या और बलात्कार का आरोप है, कोर्ट ने गुरुवार को रवींद्र कुमार को छह साल की बच्ची के अपहरण, यौन उत्पीड़न और हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।

रवींद्र कुमार, जो अब 32 साल का है, उसे 2015 में बच्चों के साथ बलात्कार करने और उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसने तब पुलिस को बताया था कि उसने पहली बार उन्नीस साल की उम्र में ऐसा अपराध किया था।

पुलिस के मुताबिक, कुमार ने कथित तौर पर 2008 और 2015 के बीच लगभग 30 बच्चों को निशाना बनाया। पुलिस के अनुसार सबसे छोटा बच्चा सिर्फ दो साल का था और सबसे बड़ा 12 साल का था, जिसकी उसने हत्या की। आरोपों के अनुसार रवींद्र ऐसे बच्चों की खोज के लिए 40 किमी तक पैदल चलकर जाता था। वह एक बच्चे की तलाश करता, उसका यौन शोषण करता और फिर उसे मार देता था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल रेपिस्ट-हत्यारे ने घटनाओं को अंजाम देना उस समय शुरू किया जब वह एक सीडी प्लेयर पर दो पोर्न-हॉरर फिल्में देखकर मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब थके हुए मजदूर शाम को लौटते और अपनी झुग्गियों में सोने चले जाते थे, उसी समय रवींद्र इनकी झुग्गियों के पास पहुंचता था। यह शख्स मजदूरों के बच्चों को 10 रुपये के नोट या मिठाई आदि का लालच देकर रात 8 बजे से आधी रात के बीच अपने साथ ले आता था।

वह बच्चों को एक सुनसान इमारत या खाली मैदान में ले जाता और उन पर हमला करता। बाद में पहचाने जाने के डर से वह ज्यादातर बच्चों को मार डालता था।

Web Title: Delhi's psychopath serial Killer, who allegedly raped and murdered over 30 Children, sentenced to life imprisonment by Rohini Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे