दिल्लीः समारोह के दौरान भोजन की थाली नहीं लाने पर दो लोगों ने खानपान का प्रबंध कर रहे कर्मी की पीट-पीट कर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2023 03:03 PM2023-02-09T15:03:58+5:302023-02-09T15:04:48+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात 12 बजकर 58 मिनट पर प्रशांत विहार पुलिस थाने को रोहिणी के सेक्टर-12 में जापानी पार्क के पास सावरियां टेंट के पीछे झड़प होने की सूचना मिली।

Delhi Two people thrashed catering worker death for not bringing plate food during the ceremony police | दिल्लीः समारोह के दौरान भोजन की थाली नहीं लाने पर दो लोगों ने खानपान का प्रबंध कर रहे कर्मी की पीट-पीट कर हत्या की

फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। 

Highlightsघायल व्यक्ति को दोस्त बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पीड़ित की पहचान किराड़ी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में की गई है।फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। 

नई दिल्लीः रोहिणी के सेक्टर-12 इलाके में बुधवार देर रात एक समारोह के दौरान दो लोगों ने भोजन की थाली नहीं देने पर कार्यक्रम में खानपान का प्रबंध कर रहे एक कर्मी की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात 12 बजकर 58 मिनट पर प्रशांत विहार पुलिस थाने को रोहिणी के सेक्टर-12 में जापानी पार्क के पास सावरियां टेंट के पीछे झड़प होने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने पाया कि झड़प में घायल एक व्यक्ति को उसके दोस्त बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान किराड़ी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में की गई है, जो समारोह में खान पान का प्रबंध करने वाले दल का हिस्सा था। पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान संगीत कार्यक्रम से जुड़े एक दल के साथ आए लोगों के लिए भोजन की थाली नहीं लाने पर दो लोगों ने ठाकुर को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

उसने बताया कि प्रशांत विहार पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 34 (आम इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि जब मारपीट हुई, उस समय मौके पर चार लोग मौजूद थे। उसने बताया कि इनमें से दो से पूछताछ की जा रही है और सभी संदिग्धों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। 

Web Title: Delhi Two people thrashed catering worker death for not bringing plate food during the ceremony police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे