दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो डिलीवरी बॉय ने बाइक में ही लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 2, 2020 04:35 PM2020-01-02T16:35:08+5:302020-01-02T16:35:08+5:30

दिल्लीः विकास ने मोटरसाइकिल को आग लगा दी। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi: Traffic police challans, delivery boy sets bike on fire | दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो डिलीवरी बॉय ने बाइक में ही लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान, डिलीवरी बॉय ने लगाई बाइक में आग

Highlightsट्रैफिक पुलिस के चालान करने पर शक्स ले अपनी बाइक में आग लगा दी।पुलिस ने बाइक और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर संगम विहार निवासी विकास का चालान काट दिया और वाहन जब्त कर लिया। 

इसके बाद विकास ने मोटरसाइकिल को आग लगा दी। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास पेशे से डिलीवरी बॉय है। 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 352 लोगों का चालान काटा है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

 सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था। कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। 

Web Title: Delhi: Traffic police challans, delivery boy sets bike on fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे