दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से मचा हंगामा, एक ही परिवार के 3 लोगों की चाकू गोदकर हत्या

By स्वाति सिंह | Published: October 10, 2018 12:14 PM2018-10-10T12:14:30+5:302018-10-10T12:33:17+5:30

जब पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने अंदर जाकर चेक किया। तब उन्हें वहां पति-पत्नी और उनकी बेटी की लाश मिली, जबकि उनका बेटा बेडरूम के दरवाजे के पास घायल पड़ा मिला।

Delhi: Three members of a family were stabbed to death in Vasant Kunj's Kishangarh | दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से मचा हंगामा, एक ही परिवार के 3 लोगों की चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से मचा हंगामा, एक ही परिवार के 3 लोगों की चाकू गोदकर हत्या

राजधानी दिल्‍ली के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्‍या का मामला सामने आया है।वसंत कुंज के किशनगढ़ गांव में एक घर से एक दंपत्ति और उनकी बेटी की लाश मिली।फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि मृतक मिथलेश वर्मा, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या चाकू से हुई है, जबकि उनका बेटे की सिर्फ उंगली पर चोट है। पुलिस ने बताया कि घर के किसी भी समान को हाथ नहीं लगाया गया है, जिससे यह अंदाजा लगता है कि यह मर्डर किसी दुश्मनी के कारण की गई है। 


समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो जैसे ही पड़ोसियों को इस घटना के बारे में खबर हुई उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दिया। जिसके बाद पुलिस लगभग 5 बजे घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जब पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने अंदर जाकर चेक किया। तब उन्हें वहां पति-पत्नी और उनकी बेटी की लाश मिली, जबकि उनका बेटा बेडरूम के दरवाजे के पास घायल पड़ा मिला।


वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो मृतक की पहचान मिथिलेश, उनकी पत्नी सिया और उनकी बेटी नेहा के तौर पर हुई है और उनके बेटे का नाम सूरज है। यह परिवार किशनगढ़ के एक थ्री रूम अपार्टमेंट में रहता था। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Web Title: Delhi: Three members of a family were stabbed to death in Vasant Kunj's Kishangarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे