दिल्ली: 30 करोड़ की अफगानी हेरोइन के साथ 6 लोग धरे गए

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 13, 2019 07:34 PM2019-09-13T19:34:41+5:302019-09-13T19:48:32+5:30

राजधानी दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई में छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। ब्यूरो ने इन लोगों के पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की अफगानी हेरोइन जब्त की है।

Delhi: Six people arrested by Narcotics Control Bureau, Afghan heroin worth more than Rs 30 crore seized | दिल्ली: 30 करोड़ की अफगानी हेरोइन के साथ 6 लोग धरे गए

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अफगानी हेरोइन मिली है।

Highlightsदिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 6 लोगों को 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा।अफगानी हेरोइन की तस्करी करने वाले लोग पहले भी कई दफा धरे जा चुके हैं। यह मादक पदार्थ भारत में प्रतिबंधित है।

राजधानी दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई में छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। ब्यूरो ने इन लोगों के पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की अफगानी हेरोइन जब्त की है। पहले भी भारत में हेरोइन की तस्करी करने वाले अफगानिस्तान के लोग पकड़े गए हैं। जुलाई में दिल्ली में अफगानिस्तान के दो नागरिकों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।

वे दो शख्स अफगानिस्तान के कंधार और हेलमंद प्रांत से थे। दोनों भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा के जरिए देश में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। तब पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया था उन्होंने सोनीपत के कुंडली में मरियापुरी रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापेमारी की जहां उन्हें किश्मिश की पेटियों में छिपा कर रखी गई हेरोइन की 200 थैलियां मिलीं। 

पुलिस ने बताया था कि इस घटना के पिछले हफ्ते भी पुलिस ने दो अफगान और तीन अन्य को गिरफ्तार कर उनके पास से 150 किलोग्राम अफगानी हेरोइन बरामद की थी।


बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दक्षिण अफ्रीकी महिला के पास से कथित रूप से करीब पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। तकरीबन 20 करोड़ रुपये कीमत का नशीला पदार्थ बरामद होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अधिकारी ने बताया था कि महिला कतर एयरलाइन की उड़ान से दोहा होते हुए दक्षिण अफ्रीका से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई के टर्मिनल-3 पहुंची थी। 

अधिकारी ने बताया था कि ‘ग्रीन चैनल’ को पार करने के बाद सीमा शुल्क महकमे के अफसरों ने उसे रोका और उसके सामान की तलाशी लेने पर सफेद रंग का पाउडर बरामद हुआ। उन्होंने बताया था कि यह पदार्थ हेरोइन है और इसका कुल वजन चार किलो 900 ग्राम है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और महिला को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Delhi: Six people arrested by Narcotics Control Bureau, Afghan heroin worth more than Rs 30 crore seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे