दिल्ली: पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया चाकुओं से हमला, फिर अपने साथ किया ऐसा

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 3, 2018 02:09 IST2018-03-03T00:12:18+5:302018-03-03T02:09:38+5:30

दिल्ली बिंदापूरे इलाके में भी 1 मार्च को भी ऐसी घटना देखने को मिली थी। जहां एक 40 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

Delhi sangam vihar Man attacked his wife and their two children and also hurt himself | दिल्ली: पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया चाकुओं से हमला, फिर अपने साथ किया ऐसा

दिल्ली: पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया चाकुओं से हमला, फिर अपने साथ किया ऐसा

नई दिल्ली, 2 मार्च; दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसे इलाके में हड़कंप है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चो पर धाराधार हथियार से  जानलेवा हमला किया है। जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस वालों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस के मुताबिक शख्स ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि पति ने पहले पैसों की वजह से परेशान होकर पत्नी और बच्चों पर चाकू से वार किया फिर अपने आप को भी चाकू से गोदा डाला। 



पुलिस के मुताबिक अस्पताल में पति की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी शख्स यानी पति की दिल्ली एम्स अस्पताल में 2 मार्च देर रात मौत हो गई है। वहीं पत्नी और दोनों बच्चों की हालत में काफी सुधार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों का कहना है कि 5 महीने से इन्होंने किराया भी नहीं दिया था। 



बता दें कि दिल्ली बिंदापूरे इलाके में भी 1 मार्च को भी ऐसी घटना देखने को मिली थी। जहां एक 40 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर किया था। 

Web Title: Delhi sangam vihar Man attacked his wife and their two children and also hurt himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे