दिल्लीः रोटी नहीं देने पर रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस ने कूड़ा बीनने वाले युवक को किया अरेस्ट गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 28, 2022 09:01 PM2022-07-28T21:01:02+5:302022-07-28T21:01:57+5:30

पुलिस ने बताया कि उसे राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले मुन्ना (40) के रूप में हुई जो रिक्शा चलाता था।

Delhi Rickshaw driver munna murder not giving roti police arrest youth feroz khan picked garbage knife | दिल्लीः रोटी नहीं देने पर रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस ने कूड़ा बीनने वाले युवक को किया अरेस्ट गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने सड़कों पर और पार्क में रहने वाले करीब 200 मजदूरों और बेघर लोगों से गहन पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

Highlightsकरोल बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुन्ना मंगलवार रात करीब 10 बजे आर्य समाज रोड के फुटपाथ पर बैठा था।व्यक्ति ने रोटी मांगी और इंकार करने पर पेट में चाकू मार दिया।

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में रोटी नहीं देने पर रिक्शा चालक की हत्या करने के आरोप में कूड़ा बीनने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि करीब 200 मजदूरों और बेघर लोगों से गहन पूछताछ के बाद आरोपी फिरोज खान (26) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति को बेहोश पाया गया, जिसे चाकू मारा गया था। पुलिस ने बताया कि उसे राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले मुन्ना (40) के रूप में हुई जो रिक्शा चलाता था।

करोल बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले के एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि मुन्ना मंगलवार रात करीब 10 बजे आर्य समाज रोड के फुटपाथ पर बैठा था और इसी दौरान नशे में उसके पास पहुंचे एक व्यक्ति ने उससे रोटी मांगी और इससे इंकार करने पर पेट में चाकू मार दिया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने सड़कों पर और पार्क में रहने वाले करीब 200 मजदूरों और बेघर लोगों से गहन पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किये गये चाकू को बरामद कर लिया गया है। 

Web Title: Delhi Rickshaw driver munna murder not giving roti police arrest youth feroz khan picked garbage knife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे