कार में पत्नी संग था पत्रकार, तभी उठा ले गई पुलिस; अब मांगी माफी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2025 11:59 IST2025-06-20T11:58:34+5:302025-06-20T11:59:36+5:30

Delhi News: डीसीपी ने कहा, "जब टीम ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो उसने कथित तौर पर मना कर दिया और बहस करने लगा। बाद में उस व्यक्ति ने खुद को नोएडा के पत्रकार राहुल शाह के रूप में पहचाना।"

Delhi Police mistook journalist for suspect in criminal case apologises | कार में पत्नी संग था पत्रकार, तभी उठा ले गई पुलिस; अब मांगी माफी...

कार में पत्नी संग था पत्रकार, तभी उठा ले गई पुलिस; अब मांगी माफी...

Delhi News:दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों की हरकत ने उन्हें खुद माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। क्योंकि पुलिस अपराधी ढूंढने निकली तो एक पत्रकार को ही पकड़ लिया। आरोपी की जगह पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की टीम भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(4) (मूल्यवान प्रतिभूति से जुड़ी धोखाधड़ी) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज एक मामले की जांच कर रही थी। 

 पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘टीम बहादुरगढ़ निवासी राहुल के रूप में पहचाने गए आरोपी के मोबाइल फोन के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि वह कहां है।’ उन्होंने कहा कि इसी प्रक्रिया के दौरान टीम नोएडा के सेक्टर 38 में एक पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां उन्हें एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कार में मिला जिसका विवरण संदिग्ध से मेल खाता था।

डीसीपी ने कहा, ‘‘जब टीम ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा तो उसने कथित तौर पर इनकार कर दिया और बहस करने लगा। बाद में उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राहुल शाह है और वह नोएडा में पत्रकार है।’’ उन्होंने बताया कि गलती का एहसास होने पर पुलिस दल ने माफी मांगी और थाने वापस लौट गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया और न ही कोई बल प्रयोग किया गया।’’ डीसीपी ने कहा कि नैन-नक्श और नाम में समानता के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई। घटना के बारे में एक आंतरिक नोट तैयार किया गया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। 

Web Title: Delhi Police mistook journalist for suspect in criminal case apologises

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे