श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करा सकती है दिल्ली पुलिस, कोर्ट से मांगी इजाजत

By विनीत कुमार | Published: November 16, 2022 11:30 AM2022-11-16T11:30:01+5:302022-11-16T12:11:03+5:30

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट दिल्ली पुलिस करा सकती है। इसके लिए पुलिस ने साकेत कोर्ट से इजाजत भी मांगी है।

Delhi Police may conduct narco test of Shraddha Walkar murder accused Aftab Poonawalla, permission sought from court | श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करा सकती है दिल्ली पुलिस, कोर्ट से मांगी इजाजत

आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराना चाहती है दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

Highlightsआफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट से मांगी इजाजत।आफताब अमीन पूनावाला पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोप है। आफताब ने श्रद्धा की हत्या मई में की थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया था।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराना चाहती है। पुलिस ने इसके लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट से इजाजत भी मांगी है ताकि लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जा सके।

कोर्ट के आदेश के बाद ही आफताब का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जा सकेगा। 28 साल के आफताब पूनावाला ने इस साल मई में दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपने किराए के मकान में गर्लफ्रेंड श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

मामले में सामने आई अबतक की जानकारी के अनुसार आफताब ने इसी साल 18 मई को श्रद्धा की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए और 18 दिनों में उसे दिल्ली के महरौली के आसपास के जंगल में ठिकाने लगाया। मामले का खुलासा इसी हफ्ते हुआ जब पुलिस ने श्रद्धा के लापता हो जाने के परिवार की शिकायत पर आफताब से सख्ती से पूछताछ की।

पूरे देश को झकझोर देने वाले इस हत्याकांड को लेकर पिछले दो दिनों से कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वालकर के एक करीबी मित्र के अनुसार उसकी हत्या के पीछे ‘बड़ी साजिश’ हो सकती है, वहीं एक अन्य दोस्त ने दावा किया कि उसने एक बार संदेह जताया था कि आफताब पूनावाला उसकी हत्या कर सकता है।

पालघर जिले के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस के अनुसार, मास मीडिया में स्नातक श्रद्धा वालकर मुंबई के मलाड इलाके के एक कॉल सेंटर में काम करती थी और 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के माध्यम से पूनावाला से मिली थी।

ये बात भी सामने आई कि आफताब पूनावाला को जब महाराष्ट्र की मानिकपुर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था।

सहायक पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कॉल सेंटर कर्मी वालकर के लापता होने के बाद जब उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, तो पालघर के वसई कस्बे की मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को पिछले महीने और फिर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि दोनों ही मौकों पर आरोपी ने पुलिस से कहा था कि वालकर उसके साथ नहीं रहती और वह उसे छोड़कर चली गई है।

Web Title: Delhi Police may conduct narco test of Shraddha Walkar murder accused Aftab Poonawalla, permission sought from court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे