Delhi Police Constable Murder Case: पुलिस कॉन्सटेबल की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2024 11:58 IST2024-11-24T11:57:10+5:302024-11-24T11:58:00+5:30

Delhi Police Constable Murder Case:पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने आरोपियों की स्कूटी की चाबी भी छीन ली और वह तीनों से पूछताछ करने लगे लेकिन इसी दौरान आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Delhi Police Constable Murder Case Police constable stabbed to death accused killed in police encounter | Delhi Police Constable Murder Case: पुलिस कॉन्सटेबल की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी ढेर

Delhi Police Constable Murder Case: पुलिस कॉन्सटेबल की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी ढेर

Delhi Police Constable Murder Case:दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के एक दिन बाद मामले का मुख्य आरोपी दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त के दौरान कांस्टेबल किरण पाल की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

दो आरोपियों दीपक मैक्स और कृष गुप्ता को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। विशेष प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीसरा आरोपी राघव संगम विहार में छिपा हुआ था। आरोपी की पहचान कर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस के अनुरोध को अनसुना करते हुए पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी घायल हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे तुरंत ओखला के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है और उन्होंने एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए हैं। कांस्टेबल किरण पाल गोविंदपुरी पुलिस थाने में कार्यरत थे और रात्रि गश्त पर थे। उन्होंने शनिवार तड़के स्कूटी में सवार तीन लोगों को रोका।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कांस्टेबल पर पत्थर फेंके, लेकिन कांस्टेबल ने अपनी मोटरसाइकिल उनके वाहन के आगे अड़ा दी और उन्हें भागने नहीं दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने आरोपियों की स्कूटी की चाबी भी छीन ली और वह तीनों से पूछताछ करने लगे लेकिन इसी दौरान आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Web Title: Delhi Police Constable Murder Case Police constable stabbed to death accused killed in police encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे