दिल्ली के पालम इलाके से पकड़े गए दो संदिग्ध बंग्लादेशी, कई पासपोर्ट और नकली टिकट बरामद

By शिवेंद्र राय | Published: August 14, 2022 01:24 PM2022-08-14T13:24:58+5:302022-08-14T13:27:18+5:30

राजधानी दिल्ली के पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। उनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली टिकट बरामद किए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पुलिस दोनो से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Delhi Police apprehended two Bangladeshi nationals from the Palam probe underway | दिल्ली के पालम इलाके से पकड़े गए दो संदिग्ध बंग्लादेशी, कई पासपोर्ट और नकली टिकट बरामद

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने दी जानकारी

Highlightsपालम इलाके से पकड़े गए संदिग्ध बंग्लादेशीराजस्थान से पकड़े गए दो पाकिस्तानी एजेंटस्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सतर्क है पुलिस

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी दिल्ली के पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। इस बारे में सूचना देते हुए द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है और उनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली टिकट बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच जारी है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में आतंकी खतरे को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए दोनो बंग्लादेशी नागरिकों से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं वो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं थे।

स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए लाल किले के आस पास सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर जगह पूरी सतर्ककता के साथ मौजूद हैं। लाल किले के आस पास की ऊंची जगहों पर स्नाईपर तैनात किए गए हैं। साथ ही ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। पूरे इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी सूचना मिली थी कि राजधानी और लाल किला इळाके में आतंकी पतंग के जरिए किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में ड्रोन डिटेक्ट करने वाले खास उपकरण लगाए गए हैं और किसी भी उड़ती चीज को तुरंत मार गिराने के आदेश हैं।

राजस्थान से पकड़े गए दो पाकिस्तानी एजेंट

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा निवासी 27 वर्षीय नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत के रूप में हुई है। छानबीन में पता चला है कि कुलदीप सिंह शेखावत पाली में एक शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। वह सेना के जवानों से दोस्ती करता था और उनसे खुफिया जानकारी हासिल कर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Web Title: Delhi Police apprehended two Bangladeshi nationals from the Palam probe underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे