दिल्ली: शिमला-कश्मीर घूमने के लिए नहीं थे पैसे तो नौ दोस्तों ने मिलकर किया बुजुर्ग डॉक्टर का मर्डर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2018 11:38 AM2018-11-20T11:38:22+5:302018-11-20T11:38:22+5:30

जिला पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि नाबालिग ने डॉक्टर इकबाल की बेटी की शादी की वजह से घर में नकदी और जेवरात होने की जानकारी अपने दोस्त जहांगीरपुरी निवासी मोहम्मद अम्मार को दी.

Delhi: Nine friends joined together to kill a doctor for the holiday expenses | दिल्ली: शिमला-कश्मीर घूमने के लिए नहीं थे पैसे तो नौ दोस्तों ने मिलकर किया बुजुर्ग डॉक्टर का मर्डर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

Highlightsपुलिस के अनुसार आरोपी शिमला और कश्मीर घूमने जाना चाहते थे और उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थेइनमें से एक आरोपी एक बुजुर्ग डॉक्टर के यहाँ सहायक के तौर पर काम करता था।घूमने का शौक पूरा करने के इन नौ ने मिलकर बुजुर्ग डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में नौ दोस्तों ने मिलकर शिमला और कश्मीर का लंबा ट्रिप प्लान किया. सब कुछ योजना के मुताबिक तय था लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत पैसों की थी, सो सभी अपने घरवालों को समझाने में जूट गए. लाख कोशिशों के बाद जब अपने घरवाले को नहीं मना पाए तो इन दोस्तों ने मिलकर एक बुजुर्ग डॉक्टर को मारने की योजना बनाई.

डॉक्टर का नाबलिग कम्पाउण्डर भी इन्हीं दोस्तों में से एक था. डॉक्टर की हत्या से पहले इन दोस्तों ने पूरे एक सप्ताह तक रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया. 

जिला पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि नाबालिग ने डॉक्टर इकबाल की बेटी की शादी की वजह से घर में नकदी और जेवरात होने की जानकारी अपने दोस्त जहांगीरपुरी निवासी मोहम्मद अम्मार को दी. दोनों ने लूटपाट की योजना बनाई. अम्मार ने वारदात के लिए जहांगीरपुरी निवासी रिजवान उर्फ नस्टी, भलस्वा निवासी रिजवान उर्फ रिज्जू और भलस्वा निवासी विशाल रावत उर्फ बंटी को राजी किया.

12 नवंबर की सुबह डॉक्टर की बेटी के स्कूल जाने के बाद चारों डॉक्टर के घर के बाहर पहुंचे. नाबालिग किसी बहाने से क्लीनिक से चला गया. तीन बदमाश घर में घुसे, जबकि मोहम्मद अम्मार बाहर रुका. लूटपाट के दौरान डॉक्टर ने विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपियों ने लूट की रकम और जेवर आपस में बांट लिए. इन्हीं पैसों से इनलोगों ने शिमला और कश्मीर घूमने की योजना बनायी थी. 

कुछ ही दिन पहले हुई थी बेटी की सगाई

पुलिस को शक था कि डॉक्टर मुकीम की हत्या गला दबाकर की गई है. दो दिन पहले ही डॉक्टर मुकीम की बेटी की सगाई हुई थी और नौ दिसंबर को उसकी शादी होनी थी.

पुलिस को शक था कि शादी की वजह से घर में कुछ कैश और जेवरात रहे होंगे, जिसकी जानकारी कातिल को रही होगी और उसी को लूटने के मकसद से कातिल घर में आया होगा.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. पुलिस को शक है कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है.

Web Title: Delhi: Nine friends joined together to kill a doctor for the holiday expenses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे