Delhi: मानसिक रूप से बीमार शख्स की हत्या, नाबालिग पर लगा आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2025 10:48 IST2025-06-15T10:47:49+5:302025-06-15T10:48:55+5:30

Delhi Crime: दिल्ली के बवाना में झगड़े के बाद 17 वर्षीय लड़के ने एक विकलांग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी; पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया।

Delhi Minor kills mentally challenged man in Bawana | Delhi: मानसिक रूप से बीमार शख्स की हत्या, नाबालिग पर लगा आरोप

Delhi: मानसिक रूप से बीमार शख्स की हत्या, नाबालिग पर लगा आरोप

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक विवाद के बाद मानसिक रूप से अक्षम एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति को कथित तौर पर कई बार सड़क पर पीटा गया।

पुलिस ने बताया कि हत्या के संबंध में शाम करीब 7.41 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर वी स्वामी ने कहा, ‘‘ नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पता चला कि पीड़ित को पहले ही महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, पूठ खुर्द ले जाया जा चुका है। ’’

पीड़ित वसीम को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घटना के चश्मदीद वसीम के भाई हिदायतुल्ला ने पुलिस को बताया कि वसीम और नाबालिग के बीच बहस हो रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नाबालिग ने पीड़ित को कई बार कंक्रीट की सड़क पर पटक-पटक कर पीटा। ’’

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 

Web Title: Delhi Minor kills mentally challenged man in Bawana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे