दिल्ली के खजूरी खास में एनकाउंटर, दो संदिग्ध अपराधी मारे गए, दो पुलिसकर्मी भी घायल

By विनीत कुमार | Published: August 12, 2021 09:27 AM2021-08-12T09:27:03+5:302021-08-12T12:13:34+5:30

दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच ये एनकाउंट गुरुवार को हुआ। बदमाशों को पुलिस पकड़ने गई थी। इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई।

Delhi Khajuri Khas encounter with Police two criminals killed | दिल्ली के खजूरी खास में एनकाउंटर, दो संदिग्ध अपराधी मारे गए, दो पुलिसकर्मी भी घायल

दिल्ली में एनकाउंटर, दो संदिग्ध मारे गए (फाइल फोटो)

दिल्ली के खजूरी खास में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को दो संदिग्ध बदमाश मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में दो पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब दिल्ली पुलिस आमिर और रमजान नाम के दो संदिग्धों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने भी इसका जवाब दिया। बाद में दोनों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। 

पुलिस ने बताया है कि मारे गए बदमाशों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, चार मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये मुठभेड़ आज सुबह हुई।


इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली से सटे नोएडा में कार में बैठा कर लूटपाट व ठगी करने वाले गैंग के बदमाशों को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस की ये मुठभेड़ पिछले हफ्ते बुधवार को हुई थी।

बदमाशों के कुछ साथी हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी, घटना में प्रयोग वैगनआर कार, दो देशी तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट व ठगी करने की बात स्वीकार की है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi Khajuri Khas encounter with Police two criminals killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे