बेटे की चाहत ने बना दिया हैवान! दिल्ली के परिवार ने दो नवजात जुड़वा बहनों को उतारा मौत के घाट

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2024 12:48 IST2024-06-23T12:47:30+5:302024-06-23T12:48:28+5:30

Delhi Crime:दिल्ली में रविवार को सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है...

Delhi family kills two newborn twin sisters | बेटे की चाहत ने बना दिया हैवान! दिल्ली के परिवार ने दो नवजात जुड़वा बहनों को उतारा मौत के घाट

बेटे की चाहत ने बना दिया हैवान! दिल्ली के परिवार ने दो नवजात जुड़वा बहनों को उतारा मौत के घाट

Delhi Crime: यूं तो औलाद पाने के लिए मां बाप क्या नहीं करते लेकिन दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आपका भी भरोसा उठ जाएगा। एक हैरान कर देने वाले मामले में दो नवजात जुड़वा बहनों की हत्या कर दी गई। इन मासूमों की हत्या में पूरा परिवार शामिल था।

दरअसल परिवार लड़कियों के पैदा होने से नाराज था । जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया। दोनों नवजात शिशुओं का पिता उन्हें उनकी मां से अलग ले गया और फिर परिवार के लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

मामले के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच करवाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने को दबिश दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चियों की मां हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है।

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक महिला की शादी दो साल पहले बाहरी दिल्ली के एक परिवार में हुई थी। परिवार के लोग लगातार दहेज के लिए महिला का उत्पीड़न कर रहे थे और चाहते थे कि वह लड़के को जन्म दे। जब वह 6 महीने की गर्भवती हुई तो परिवार के लोगों ने गर्भ जांच के लिए दबाव बनाया लेकिन महिला ने डर के मारे ऐसा करने से इंकार किया।

फिर जब महिला ने बच्चियों को जन्म दिया तो उसके पति और परिजन आए और बच्चियों को अपने साथ ले गए। बाद में जब महिला ने अपनी बच्चियों के बारे में पूछा तो परिजन बहाना मारने लगे और बाद में कहने लगे कि बीमारी के चलते बच्चियों की मौत हो गई है।

इसके बाद महिला और उसके मायके वालों ने शक होने पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शवों की जांच के आदेश कोर्ट से लिए और मेडिकल जांच की। अब पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की है।
इस घटना ने कन्या भ्रूण हत्या के मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है।

बता दें कि नवजात शिशु से लेकर एक साल की बच्ची की हत्या को कन्या भ्रूण हत्या कहा जाता है। बेटे की चाहत में कन्या भ्रूण हत्या कर दी जाती है। देश में लिंग जांच अपराध होने के बाद भी लोग ऐसा करते हैं। 

कन्या भ्रूण हत्या करने वाले को 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है लेकिन लोग फिर भी बाज नहीं आते हैं। कन्या भ्रूण हत्या के साथ दुख की बात ये है कि अधिकतर लोग इसे रिपोर्ट ही नहीं करते हैं। 

Web Title: Delhi family kills two newborn twin sisters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे