Delhi ki khabar: नरेला में मुठभेड़, कई मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार, चार पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

By भाषा | Published: April 10, 2020 04:32 PM2020-04-10T16:32:56+5:302020-04-10T16:36:45+5:30

नरेला में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल हो गया। दिल्ली में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर काबू पाने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है।

Delhi encounter Narela two wanted criminals arrested many cases four pistols and eight cartridges recovered | Delhi ki khabar: नरेला में मुठभेड़, कई मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार, चार पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधियों के पास से चार पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किये गए हैं।

Highlightsपुलिस को देख दोनों ने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। बदमाशों द्वारा चलाई गईं दो गोलियां दो पुलिस वालों के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगीं।

नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला इलाके में मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने कई मामलों में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान पंकज डबास (25) और अजीत (30) के तौर पर की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने गुरुवार को रात करीब साढ़े नौ बजे नरेला इलाके में दोनों को देखा, जिसके बाद पुलिस को देख दोनों ने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों द्वारा चलाई गईं दो गोलियां दो पुलिस वालों के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगीं।” पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान अजीत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधियों के पास से चार पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किये गए हैं। 

English summary :
shootout encounter in Narela area of Delhi, the police arrested two wanted miscreants in several cases. Police gave this information on Friday.


Web Title: Delhi encounter Narela two wanted criminals arrested many cases four pistols and eight cartridges recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे