Delhi: चलती कार में लगी आग, झुलसकर ड्राइवर की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2025 11:16 IST2025-04-08T11:14:04+5:302025-04-08T11:16:02+5:30
Delhi:दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर कल रात करीब 10.32 बजे एक कार में आग लग गई।

Delhi: चलती कार में लगी आग, झुलसकर ड्राइवर की मौत
Delhi: दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लग जाने के बाद उसमें से 42 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजकर 32 मिनट पर कार में आग लगने के संबंध में सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के बाद अधिकारियों को वाहन के अंदर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था।’’ इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोमवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर कापसहेड़ा थाने में सूचना मिली कि एक कार में आग लग गई है।
बयान में कहा गया, ‘‘ सूचना मिलने पर एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि एक कार टोयोटा ग्लैंजा में आग लग गई है।’’ प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई और चालक आग की चपेट में आ गया।
A car caught fire on Bijwasan Road flyover in Delhi's Chanakyapuri area last night at around 10.32 pm. Fire engines reached the spot and extinguished the fire. On examining the burnt car, a burnt body was recovered from the car. Police are investigating the matter: Delhi Fire… pic.twitter.com/lfrVPTiVcp
— ANI (@ANI) April 8, 2025
बयान में कहा गया, ‘‘वाहन के पंजीकरण विवरण की मदद से मृतक के परिजन को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र निवासी संदीप के रूप में हुई।’’ पुलिस ने बताया कि संदीप आर. के. पुरम में ‘टैक्सी ट्रांसपोर्ट’ का व्यवसाय करता था और घटना के समय वह अपने कार्यालय से घर लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार, मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम जानने के लिए सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है।