नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1.5 करोड़ मूल्य की सिगरेट जब्त, पंजाब जा रहे ट्रक से 625 किलो पोस्त बरामद

By भाषा | Published: July 10, 2020 10:02 PM2020-07-10T22:02:18+5:302020-07-10T22:02:18+5:30

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों खेप से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।’’ सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलवार को एक अन्य कोविड-19 विशेष ट्रेन से लाई गई 4.5 लाख सिगरेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब्त की थी। 

Delhi 1.5 crore worth cigarettes seized New Delhi railway station 625 kg of poppy recovered from truck going to Punjab | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1.5 करोड़ मूल्य की सिगरेट जब्त, पंजाब जा रहे ट्रक से 625 किलो पोस्त बरामद

जब्त की गई कुल 19 लाख सिगरेट की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपये है। (photo-ani)

Highlightsकम चर्चित ब्रांड की करीब नौ लाख सिगरेट भी जब्त की गई, जिनका मूल्य करीब 36 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। ‘स्पेशल गोल्ड एस्स’ और ‘सुपर स्लिम एस्स लाइट’ब्रांड की 10 लाख सिगरेट 100 पेटियों में थी। पेटियों को एक कोविड-19 विशेष ट्रेन के एक सामान कंपार्टमेंट से बरामद किया गया। यह ट्रेन वाराणसी से दिल्ली आई थी।

नई दिल्लीः सीमा शुल्क विभाग ने कोविड विशेष ट्रेन से अवैध रूप से लाई गई 1.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सिगरेट शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘स्पेशल गोल्ड एस्स’ और ‘सुपर स्लिम एस्स लाइट’ब्रांड की 10 लाख सिगरेट 100 पेटियों में थी। अधिकारियों ने बताया कि इन पेटियों को एक कोविड-19 विशेष ट्रेन के एक सामान कंपार्टमेंट से बरामद किया गया। यह ट्रेन वाराणसी से दिल्ली आई थी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कम चर्चित ब्रांड की करीब नौ लाख सिगरेट भी जब्त की गई, जिनका मूल्य करीब 36 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये 38 बोरियों में छिपा कर रखी गई थी। उन्होंने बताया कि जब्त की गई कुल 19 लाख सिगरेट की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों खेप से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।’’ सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलवार को एक अन्य कोविड-19 विशेष ट्रेन से लाई गई 4.5 लाख सिगरेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब्त की थी। 

ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल पाट्र्स बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

थाना फेस-2 पुलिस ने शुक्रवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सैमसंग कंपनी का चोरी किया गया करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत का मोबाइल फोन का पार्ट्स बरामद किया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सात जुलाई को विनोद कुमार ने अपने आयशर कैंटर के चालक राम सूरत के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका ड्राइवर सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स व बिल्टी के मुताबिक सेक्टर 80 स्थित वेयरहाउस पहुंचने के लिए सामान लोड किया था, लेकिन सुबह आकर उसने सूचना दी कि गाड़ी में रखा माल गायब है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना फेस-2 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर आयशर कैंटर के चालक राम सूरत तथा उसके अन्य सहयोगी ड्राइवर ऋषि पाल, देवेंद्र, सर्वजीत, अंसार अहमद, कबाड़ी रईस को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स को दिल्ली में काम करने वाले कबाड़ी रईस को बेचने की योजना बनाई तथा उसे बुलाकर सारा माल दे दिया। इनके पास से चोरी किया गया करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत का मोबाइल फोन का पार्ट्स बरामद किया गया है। 

जम्मू-कश्मीर: पंजाब जा रहे ट्रक से 625 किलो पोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शुक्रवार को पंजाब जा रहे एक ट्रक से 625 किलो पोस्त बरामद होने के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के एक दल ने शहर के बाहरी झज्जर कोटली के सुकेतार इलाके में कश्मीर से आ रहे एक ट्रक को रोका।

जांच के दौरान इसमें छिपी पोस्त की 25 बोरियां बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना के निवासी सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में झज्जर कोटली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Web Title: Delhi 1.5 crore worth cigarettes seized New Delhi railway station 625 kg of poppy recovered from truck going to Punjab

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे