जीपीएस लगा गिद्ध खेत में मिला, पक्षी के गर्दन के ऊपर कैमरानुमा प्लेट और पांव में सील था, वन विभाग जांच में जुटा

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2022 03:17 PM2022-11-14T15:17:05+5:302022-11-14T15:18:02+5:30

पक्षी के शरीर में लगे यंत्र को देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंचे बहेड़ा थानाध्यक्ष ने गिद्ध व उसके शरीर पर लगे यंत्र को देखा।

Darbhanga Vulture fitted GPS found field camera-like plate bird's neck and seal foot forest department investigation bihar police | जीपीएस लगा गिद्ध खेत में मिला, पक्षी के गर्दन के ऊपर कैमरानुमा प्लेट और पांव में सील था, वन विभाग जांच में जुटा

लोगों ने बताया कि गिद्ध के शरीर पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ है। साथ ही पांव में कुछ लिखा हुआ सील है।

Highlightsसूचना पुलिस के वरीय अधिकारी व वन विभाग को दी।पुलिस की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों वहां तत्काल गिद्ध को जाल से ढंक दिया। दुश्मन देशों ने गिद्ध के जरिए खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिश की है।

पटनाः बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ा थानाक्षेत्र के हावीभौआड़ गांव स्थित खेत में एक गिद्ध मिला। पक्षी के गर्दन के ऊपर एक कैमरानुमा प्लेट तथा पांव में सील लगा है। जीपीएस लगा गिद्ध मिला है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

पक्षी के शरीर में लगे यंत्र को देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंचे बहेड़ा थानाध्यक्ष ने गिद्ध व उसके शरीर पर लगे यंत्र को देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी व वन विभाग को दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों वहां तत्काल गिद्ध को जाल से ढंक दिया।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के साथ ही पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह गिद्ध किसी भारतीय संस्थान द्वारा रिसर्च के लिए छोड़ा गया है या फिर किसी दुश्मन देशों ने गिद्ध के जरिए खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिश की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्ध के शरीर पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ है। साथ ही पांव में कुछ लिखा हुआ सील है। ग्रामीणों का कहना था कि गिद्ध पिछले चार दिनों से इस गांव में भटक रहा था। प्रत्यक्षदर्शी मोहन ठाकुर ने बताया अपने खेत में रविवार को तीन बजे के आसपास धान का कटनी कर रहे थे।

इसी दौरान खेत के मेढ़ पर गिद्ध के शरीर पर एक यंत्र लगा देखा। थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि गिद्ध के ऊपर कैमरानुमा यंत्र लगा हुआ है। वन विभाग के वरीय अधिकारी व विशेषज्ञों से जांच कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद ही वस्तु स्थिति साफ हो सकेगी।

Web Title: Darbhanga Vulture fitted GPS found field camera-like plate bird's neck and seal foot forest department investigation bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे