उत्तराखंडः युवक की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित परिवार का आरोप- सवर्णों के साथ खाना खाने की मिली 'सजा'

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2019 10:30 AM2019-05-06T10:30:30+5:302019-05-06T10:30:30+5:30

पीड़ित परिवार के सदस्य जितेंद्र दास ने बताया है कि उसके (मृतक) ऊपर 26 अप्रैल को नैनबाग तहसील क्षेत्र में ऊंची जाति के लोगों ने हमला किया, जिसके तुरंत बाद इलाज के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। हालात गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल प्रभाव से श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां उसने 28 अप्रैल को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

Dalit beaten for eating alongside upper caste men in dehradun Uttarakhand | उत्तराखंडः युवक की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित परिवार का आरोप- सवर्णों के साथ खाना खाने की मिली 'सजा'

Demo Pic

उत्तराखंड के देहरादून में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां दलित युवक को ऊंची जाति के लोगों के साथ बैठकर खाना मंहगा पड़ गया और उसे अपनी जान तक गवानी पड़ी है। दरअसल, पीड़ित परिवार ने आरोप लगााया है कि शादी समाराोह के दौरान ऊंची जाति के लोगों के साथ युवक ने खाना खा लिया था, जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पीड़ित परिवार के सदस्य जितेंद्र दास ने बताया है कि उसके (मृतक) ऊपर 26 अप्रैल को नैनबाग तहसील क्षेत्र में ऊंची जाति के लोगों ने हमला किया, जिसके तुरंत बाद इलाज के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। हालात गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल प्रभाव से श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां उसने 28 अप्रैल को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्ट के लिए लाए गए शव को रखकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक की बहन पूजा दास के अनुसार, उसके भाई पर हमला एक शादी के दौरान हुआ।

उसने बताया, 'हमारे कजिन की शादी थी। मेरे भाई ने गलती कर दी कि जहां ऊंची जाति के लोग खाना खा रहे थे उसे काउंट से उसने खाना लिया और उनके आगे वाली कुर्सी पर बैठकर खाने लगा। इसके बाद वो (ऊंची जाति के लोग) बोले कि ये नीची जाति का हमारे साथ नहीं खा सकता। खाएगा तो मरेगा।'

उसने बताया कि मेरा भाई घर में कमाने वाला अकेला था। अब हम क्या करेंगे? वहीं अब आरोपी केस वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं। इधर, धरने पर बैठे परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री आवास तक विरोध करने के लिए मार्च निकालेंगे। इस संबंध में रविवार को भारी संख्या में अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Title: Dalit beaten for eating alongside upper caste men in dehradun Uttarakhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे