Cyber ​​fraud: व्हॉट्सएप और टेलीग्राम पर घर बैठे हजारों कमाने का ऑफर आए तो सावधान हो जाइये, साइबर ठगों का है जाल, लुट सकती है मेहनत की कमाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 5, 2024 04:38 PM2024-04-05T16:38:04+5:302024-04-05T16:39:26+5:30

अगर आपको भी व्हॉट्सएप या टेलीग्राम पर घर बैठे सिर्फ कुछ घंटे काम करके हजारों कमाने का ऑफर आए तो सावधान हो जाइये। दरअसल यह साइबर ठगों का लोगों से पैसे एंठने का नया तरीका है।

Cyber ​​fraud careful if you get an offer to earn thousands from home on WhatsApp and Telegram | Cyber ​​fraud: व्हॉट्सएप और टेलीग्राम पर घर बैठे हजारों कमाने का ऑफर आए तो सावधान हो जाइये, साइबर ठगों का है जाल, लुट सकती है मेहनत की कमाई

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसिर्फ कुछ घंटे काम करके हजारों कमाने का ऑफर आए तो सावधान हो जाइयेयह साइबर ठगों का लोगों से पैसे एंठने का नया तरीका हैठग इतने शातिर हैं कि शुरू में आपको कुछ फायदा भी होगा

Cyber ​​fraud: अगर आपको भी व्हॉट्सएप या टेलीग्राम पर घर बैठे सिर्फ कुछ घंटे काम करके हजारों कमाने का ऑफर आए तो सावधान हो जाइये। दरअसल यह साइबर ठगों का लोगों से पैसे एंठने का नया तरीका है। ये ठग इतने शातिर हैं कि शुरू में आपको कुछ फायदा भी होगा। इससे व्यक्ति को लगता है कि वह और ज्यादा पैसे कमा सकता है। बस यहीं से वह ठगों के चंगुल में फंसता चला जाता है।

हाल ही में  नोएडा निवासी निशी खण्डेलवाल नामक युवती साइबर ठगों का शिकार हो गई। निशी को घर बैठे कमाने का लालच देकर देकर साइबर अपराधियों ने ने छह लाख ठग लिए। पुलिस को दी अपनी शिकायत में निशी ने बताया है कि उनके पास कुछ समय पहले वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात की थी।

निशी ने जब उस नंबर पर बात की तो उनको टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में 100 लोग पहले से जुड़े थे। आरोपितों ने उनको कुछ यूट्यूब और ई-कामर्स वेबसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। फिर निशी को कुछ फायदा हुआ। इसके बाद ठगों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा और उनका एक अकाउंट बना दिया। इसके जरिये निशी ने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया। उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया।

फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर ठगों ने कई बार में 6 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। जब रुपये मांगे तो पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

साइबर ठगी का यह इकलौता मामला नहीं है। आजकल एआई का उपयोग करके फोन कॉल पर भी ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं। ठग कॉल करने ऐसी आवाज में बात करते हैं जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि वह उन्हीं के घर का सदस्य है। फिर ये झांसे में लेकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इससे सावधानी और जानकारी ही बचाव है। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। 

Web Title: Cyber ​​fraud careful if you get an offer to earn thousands from home on WhatsApp and Telegram

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे