महिला ने मांगी लिफ्ट तो मोटरसाइकिल के बीच में बैठाकर करने लगे छेड़छाड़; ASI पुलिस और सिविक वालंटियर सस्पेंड, गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: December 13, 2021 04:20 PM2021-12-13T16:20:46+5:302021-12-13T16:25:05+5:30

मामले की जांच में सीसीटीवी कैमरों द्वारा यह पुष्टी हुई है कि एसआई और सिविक वालंटियर ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया है।

crime news kolkata police asi and civic volunteer arrested for allegedly molesting woman suspended and arrested | महिला ने मांगी लिफ्ट तो मोटरसाइकिल के बीच में बैठाकर करने लगे छेड़छाड़; ASI पुलिस और सिविक वालंटियर सस्पेंड, गिरफ्तार

महिला ने मांगी लिफ्ट तो मोटरसाइकिल के बीच में बैठाकर करने लगे छेड़छाड़; ASI पुलिस और सिविक वालंटियर सस्पेंड, गिरफ्तार

Highlightsकोलकाता पुलिस के एसआई और सिविक वालंटियर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। महिला ने अपनी शिकायत में छेड़छाड़ कर एकांत जगह पर छोड़कर भागने का आरोप भी लगाया है।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनो को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्राइम अलर्ट:कोलकाता में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप एक एसआई समेत सिविक वालंटियर को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला का आरोप है कि दोनों ने उसको लिफ्ट के बहाने उसके साथ छेड़छेड़ किया और फिर विरोध करने पर एक सुनसान जगह पर अकेला छोड़ भाग गए। महिला के शिकायत पर कोलकाता पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुड़ी। इसके बाद कार्वाई करते हुए एसआई समेत सिविक वालंटियर को सस्पेंड कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर टीएमसी सरकार को घेरा है। इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हुई है। 

मोटरसाइकल के बीच बैठाकर महिला से किया छेड़छाड़

मामले में शिकायत करती हुई महिला ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के आसंसोल की रहने वाली है। कोलकाता वह एक इंटरव्यू देने के लिए आई थी। इंटरव्यू के बाद जब महिला को कोई गाड़ी नहीं मिला तो उस ने ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास से एक सिविक वालंटियर से मदद मांगी। सिविक वालंटियर ने मदद के नाम पर महिला को मोटरसाइकल पर लिफ्ट दिया और मौके का फायदा उठाकर एसआई को फोन कर एक अलग जगह पर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने महिला को मोटरसाइकल के बीच में बैठने पर जोर दिया और फिर रास्ते भर उसके साछ छेड़छाड़ करते रहे। बता दें कि महिला के विरोध के बाद एसआई और सिविक वालंटियर ने उसे एकांत में छोड़कर वहां से भाग खड़ा हुए।

महिला की शिकायत पर तुरंत हुई कार्वाई

बता दें कि इस घटना के बाद जब महिला ने इसकी शिकायत कस्बा थाना में की तो पुलिस हरकत में आई और बिधान नगर सिटी पुलिस के साथ संपर्क कर दोषियों की पहचान की गई। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसआई संदीप पाल समेत सिविक वालंटियर अभिषेक मालाकार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और फिर उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। वहीं इस मामले को मुद्दा बनाकर बीजेपी ने टीएमसी को घेरा और ममता बनर्जी के पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। 
 

Web Title: crime news kolkata police asi and civic volunteer arrested for allegedly molesting woman suspended and arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे