निजी फर्म के एक्जीक्यूटिव से बंदूक दिखा 90 हजार रुपए लूटे, घर छोड़ने के बहाने कार में दी लिफ्ट, बाद में सूनी जगह पर ढकेलकर भाग निकले 

By आजाद खान | Published: December 12, 2021 03:19 PM2021-12-12T15:19:05+5:302021-12-12T16:44:30+5:30

लूटेरों की कार में चार अन्य लोग सवार थे, इससे अजय को उनके बदमाश होने का शक नहीं हुआ और बैठ गए।

crime news gurugram executive robbed at gunpoint iffco chowk in haryana | निजी फर्म के एक्जीक्यूटिव से बंदूक दिखा 90 हजार रुपए लूटे, घर छोड़ने के बहाने कार में दी लिफ्ट, बाद में सूनी जगह पर ढकेलकर भाग निकले 

निजी फर्म के एक्जीक्यूटिव से बंदूक दिखा 90 हजार रुपए लूटे, घर छोड़ने के बहाने कार में दी लिफ्ट, बाद में सूनी जगह पर ढकेलकर भाग निकले 

Highlightsपांच हजार रुपए कैश पर्स में से निकाल लिए, छोड़ने से पहले धमकाए भी।गुरुग्राम के इफको चौक के पास मारुति ब्रीजा कार से आए थे बदमाश।राहगीरों की मदद से पुलिस और घर वालों को दी घटना की सूचना।

क्राइम अलर्ट: हरियाणा के फरीदाबाद निवासी 28 वर्षीय अजय बिष्ट को हरियाणा के इफको चौक के पास बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने बंदूक दिखाकर लूट लिया। बाद में उसको चलती कार से एक निर्जन स्थान पर फेंककर भाग निकले। इस मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है और अधिकारियों ने जल्द ही आपराधियों के पकड़े जाने की बात कही है। बता दें कि हाल में ही इफको चौक और इसके आसपास के इलाकों मेंं इस तरह के लूट के वारदातों में इजाफा हुआ है। 

रात में घर जाते समय हुई वारदात

अजय गुरुग्राम के एक निजी ऑटोमोबाइल फर्म में एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करते हैं। शुक्रवार की रात जब वह ऑफिस से घर लौट रहे थे, तभी इफको चौक के पास उनसे एक मारुति ब्रीजा कार वाले ने पूछा कि कहां जाना है? कार में चार और लोग भी थे। बातचीत के बाद उसने कहा कि उसे फरीदाबाद छोड़ देंगे। अजय को कार वालों ने पीछे की सीट के बीच में बैठा दिया। कुछ दूर जाने के बाद उन लोगों ने अजय को बंदूक दिखाई और अपना पर्स तथा अन्य सामान देने को कहा।

मोबाइल से एकाउंट में ट्रांसफर कराए 85 हजार रुपए

अपराधियों ने उससे अपने एटीएम कार्ड के डिटेल देने को कहा और 85 हजार रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही पर्स में रखे पांच हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद उसे फरीदाबाद के बजाए बादशाह की तरफ ले गए और एक निर्जन स्थान पर ढकेल कर भाग गए। बाद में अजय ने उधर से गुजरने वाले लोगों की मदद से पुलिस और घरवालों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: crime news gurugram executive robbed at gunpoint iffco chowk in haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे