Crime in UP: कट्टा सटाकर कथित पत्रकार ने महिला से मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 14, 2024 10:56 AM2024-04-14T10:56:27+5:302024-04-14T10:59:39+5:30

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित बदलापुर में एक कथित पत्रकार द्वारा एक महिला को धमकी देने के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Crime in UP: Alleged journalist demands extortion from woman, police registers case, know the whole matter | Crime in UP: कट्टा सटाकर कथित पत्रकार ने महिला से मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश के जौनपुर में कथित पत्रकार ने महिला को धमकाकर मांगा जबरन रंगदारीमहिला का आरोप है कि कथित पत्रकार उसे गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा हैपीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे कट्टा दिखाकर धमकाया और पैसे की मांग की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित बदलापुर में एक कथित पत्रकार द्वारा एक महिला को धमकी देने के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के तहत सरपतहां की रहने वाली महिला नीतू तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कथित पत्रकार उसे गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।

महिला का आरोप है कि पत्रकार उसे कट्टे की नोंक पर धमकाकर जबरन रंगदारी मांग रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता नीतू तिवारी का उनके पड़ोसी से जमीन का विवाद चला आ रहा है। नीतू तिवारी का कहना है कि पड़ोसियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उनका छप्पर जला दिया था, जिसके कारण उनका भारी नुकसान हुआ है।

महिला का आरोप है कि आरोपी पत्रकार और उसके साथियों ने उन्हें डराने के लिए परिवार समेत सभी को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा। महिला ने घटना के बाद खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव के रहने वाले तथाकथित पत्रकार विपुल सिंह को घटना के लिए आरोपी बनाया है।

महिला ने बताया कि विपुल सिंह अपने साथियों के साथ उसके घर पर आये और कहा कि हम पत्रकार हैं। हम सरकार पर दबाव बनाकर तुम्हारा जला हुआ मकान बनवा देंगे और अच्छा पैसा भी दिलवाएंगे लेकिन उसके लिए तुम्हें पहले खर्च के लिए बीस हजार रुपये देने होंगे। पीड़िता का कहना है कि उसने झांसे में आकर कथित पत्रकार को पांच हजार रुपया दे दिया।

जब आरोपी उससे दोबारा पैसा मांगने लगा तो पीड़िता ने कहा कि वो उसका घर सरकार से बनवाकर दें, उसके बाद वो बचे हुए 35 हजार रुपये देगी।जिस पर पत्रकार विपुल ने कहा कि  बदलापुर में हमारा सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा ग्रुप है। 35 हजार रुपये और दे दो। हम तुम्हारा काम करा देंगे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने और पैसा देने से मना कर दिया तो पत्रकार ने उसे धमराते हुए कहा कि अगर उसने 24 मार्च तक पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे पति को जान से मरवा कर फेंक देंगे। आरोप है कि पत्रकार ने पीड़िता को बुलाया और कट्टा दिखाते हुए कहा कि यदि यह बात किसी से बताई तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। महिला का कहना है कि उसे यह बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि कथित पत्रकार विपुल सिंह का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वो पत्रकारिता की आंड़ में ऐसे ही लोगों को धमकाकर जबरन वसूली का गोरखधंधा करता है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व में विपुल सिंह पर खुटहन थाने में ट्रक सहित पामआयल लुटपाट का मुकदमा दर्ज है। लेकिन पत्रकारिता की आड़ में वो ऐसे ही लोगों को धमकाकर धनउगाही करता है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर रंगदारी सहित सम्बन्धित धाराओ में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

Web Title: Crime in UP: Alleged journalist demands extortion from woman, police registers case, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे