उज्जैन: सट्टा घर पर क्राइम ब्रांच की दबिश, 21.62 लाख नकद के साथ 2.5 करोड़ का सोना, चांदी, डायमंड बरामद

By बृजेश परमार | Published: July 3, 2022 08:43 PM2022-07-03T20:43:48+5:302022-07-03T20:43:48+5:30

क्राइम ब्रांच को दबिश में मिले सोने, चांदी एवं डायमंड की कुल कीमत करीब 2.5 करोड़ से अधिक है जिसे लेकर इंकम टेक्स विभाग को सूचना दी गई है। 

Crime branch raids on speculative house, 2.5 crore gold, silver, diamond recovered with 21.62 lakh cash | उज्जैन: सट्टा घर पर क्राइम ब्रांच की दबिश, 21.62 लाख नकद के साथ 2.5 करोड़ का सोना, चांदी, डायमंड बरामद

उज्जैन: सट्टा घर पर क्राइम ब्रांच की दबिश, 21.62 लाख नकद के साथ 2.5 करोड़ का सोना, चांदी, डायमंड बरामद

Highlightsसोने, चांदी एवं डायमंड की कुल कीमत करीब 2.5 करोड़टीम ने कुल 21.62 लाख से अधिक नकद बरामद किया

उज्जैन: क्राइम ब्रांच की टीम ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर अब तक की सबसे बड़ी दबिश शनिवार देर रात गीता कालोनी में दी है। टीम को 21.62 लाख नकदी मिले हैं। सटोरिये के घर में फ्लोर की टाईल्स में छुपाई गई तिजारी से पुलिस ने सोने-चांदी और डायमंड के 2.5 करोड़ से अधिक कीमत के आभूषण एवं सोना-चांदी बरामद किए। बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टाघर का खुलासा होने के बाद थाना प्रभारी गगन बादल को निलंबित किया गया है।

एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह दबिश क्राइम ब्रांच के सीएसपी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने अंजाम दी। गीता कालोनी में रवि सिंधी द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घर में घुसने के लिए चुनाव प्रचार का सहारा लिया और दबिश दी। टीम ने मकान से सट्टा पर्ची लिख रहे इंदर पमनानी गीता कालोनी, यश पमनानी, यश लखवानी, प्रकाश श्रीवास्तव निवासी काजीपुरा के साथ कैलाश को गिरफ्तार किया है। 

हाईटेक तरीके से सट्टे का धंधा करने वाला रवि सिंधी मौके से भाग निकला। रवि सिंधी का नानाखेड़ा में आफिस होने की जानकारी सामने आने पर वहां भी एक दल ने दबिश दी जहां से भी  कैश बरामद हुआ। इस प्रकार टीम ने कुल 21.62 लाख से अधिक नकद बरामद किया और लाखों के हिसाब की पर्ची मिली। शनिवार को सट्टे का हिसाब की यह नकदी थी। सीएसपी विनोदमीणा ने सट्टाघर की तलाशी शुरु की तो मकान में जमीन के अंदर तिजोरी होने की जानकारी सामने आने पर टीम ने टाइल्स हटाई तो वहां से एक तिजोरी निकल आई।

इस तिजोरी में  कुल 4.190 किलो सोना, सोने कंगन, सोने के कड़े, चैन के अलावा ब्रेसलेट, अंगूठियां, और सोने से जड़ी रुद्राश माला के साथ अन्य आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक किलों चांदी जिसमें सिक्के शामिल हैं। एक डायमंड का हार और 4 ईयर रिंग मिले हैं। आरोपियों से पुलिस टीम ने 25 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,सट्टा सामग्री एवं नकदी बरामद की है। सोने, चांदी एवं डायमंड की कुल कीमत करीब 2.5 करोड़ से अधिक है जिसे लेकर इंकम टेक्स विभाग को सूचना दी गई है। 

आरोपियों के विरुद्ध फर्जी सिम इस्तेमाल किए जाने के साथ ही आईअी एक्ट के दुरुपयोग के प्रमाण सामने आने पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468,आई टी एक्ट एवं द्रुत अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफतारी की गई है। थाना प्रभारी गगन बादल को प्रथम दृष्टया निलंबित किया गया है।

Web Title: Crime branch raids on speculative house, 2.5 crore gold, silver, diamond recovered with 21.62 lakh cash

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे