UP Ki Taja Khabar: चालीस दिन से लॉकडाउन के बीच फंसे मजदूर, मथुरा से लौटे रहे थे छतरपुर, सड़क हादसे में 7 की मौत

By भाषा | Published: May 5, 2020 02:49 PM2020-05-05T14:49:51+5:302020-05-05T14:49:51+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से मिली रियायत के बाद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी अपने प्रदेश लौटने की कोशिश कर रहे हैं। मथुरा से मध्य प्रदेश के छतरपुर लौट रहे थे। सड़क हादसे में सात मजदूरों की जान चली गई।

Corona virus India Home Ministry lockdown uttar pradesh mathura road accident seven dead | UP Ki Taja Khabar: चालीस दिन से लॉकडाउन के बीच फंसे मजदूर, मथुरा से लौटे रहे थे छतरपुर, सड़क हादसे में 7 की मौत

पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (file photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि रास्ते में ऊमरी गांव के निकट तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आकर टैंपो को बुरी तरह से रौंद दिया।ऑटो रिक्शा में चालक सहित नौ व्यक्ति सवार थे जिनमें से 7 की मृत्यु हो गई जबकि दो का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात एक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के छह लोगों समेत सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक मजदूर की पत्नी और दो बच्चियां भी शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते चालीस दिन से लॉकडाउन के बीच फंसे मध्य प्रदेश के छतरपुर के कुछ मजदूरों को जब यह पता चला कि भरतपुर रोड पर स्थित जाजनपट्टी गांव के चैराहे से एक बस छतरपुर के लिए जा रही है तो वे एक तिपहिया ऑटो रिक्शा किराए पर लेकर बस पकड़ने के लिए चल दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हाई-वे पुलिस ने बताया कि रास्ते में ऊमरी गांव के निकट तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आकर टैंपो को बुरी तरह से रौंद दिया। ऑटो रिक्शा में चालक सहित नौ व्यक्ति सवार थे जिनमें से 7 की मृत्यु हो गई जबकि दो का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

हाईवे पुलिस के अनुसार रामकिशन की पत्नी लक्ष्मी (35) व दो वर्ष की मोहिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि आठ वर्ष की रुचि, शिवम (18), राजू उर्फ कैलाश (18), रोशनी (14) व चालक मदन मोहन (35) ने इलाज के दौरान अस्पताल दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इससे पहले, ओडिशा में कोरोना लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों को ला रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए थे।

यह हादसा मंगलवार सुबह ओडिशा के खुर्दा जिले में NH 16 पर कुहुंडी के समीप हुआ है। बस हैदराबाद से ओडिशा के बांकी जा रही थी. यह तीसरी ऐसी घटना है जब प्रवासियों को ले जा रही बस की ओडिशा में दुर्घटना हुई है।

 

 

 

Web Title: Corona virus India Home Ministry lockdown uttar pradesh mathura road accident seven dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे