डॉक्टर बना हैवान! क्वारंटाइन सेंटर में मसाज के बहाने संक्रमित युवती को ले गया बाथरूम, किया रेप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 18, 2020 07:40 AM2020-07-18T07:40:42+5:302020-07-18T07:40:42+5:30

पनवेल और नवी मुंबई के कोविड-19 महामारी के संदिग्ध और हाईिरस्क लोगों के लिए कोणगांव में इंडियाबुल्स की बिल्डिंग में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस युवती को भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

corona infected girl raped by doctor in Panvel quarantine center | डॉक्टर बना हैवान! क्वारंटाइन सेंटर में मसाज के बहाने संक्रमित युवती को ले गया बाथरूम, किया रेप

डॉक्टर ने कोरोना मरीज के साथ रेप किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनवी मुंबई के पनवेल क्वारंटाइन सेंटर में 25 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित के साथ डॉक्टर ने रेप किया. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भादंवि की धारा 376 औए 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुंबईः नवी मुंबई के पनवेल क्वारंटाइन सेंटर में 25 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित के साथ डॉक्टर ने रेप किया. पनवेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक राजपूत के मुताबिक पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भादंवि की धारा 376 औए 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है.

पनवेल और नवी मुंबई के कोविड-19 महामारी के संदिग्ध और हाईिरस्क लोगों के लिए कोणगांव में इंडियाबुल्स की बिल्डिंग में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस युवती को भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जांच के दौरान उससे डॉक्टर ने पूछा कि पूछा कि क्या उसे कोई तकलीफ है? इस पर महिला ने कहा कि उसे बदन दर्द हो रहा है. आरोपी डॉक्टर ने इस पर कहा कि मसाज करना पड़ेगा और उसका मसाज करने के बाद बाथरूम में ले जाकर रेप किया.

आपको बता दें, बीते दिन महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। बृहस्पतिवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8,641 नये मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8,139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे।

महाराष्ट्र में 11,452 मरीजों की हो चुकी मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई। विभाग ने कहा कि दिन में कुल 2,217 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,60,357 हो गई। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,20,780 है। अभी तक राज्य में 14,84,630 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।

मुंबई में संक्रमितो की संख्या 99,164 पहुंची

शुक्रवार को हुई 258 मौतों में से 62 लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि महानगर में 1,214 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 99,164 हो गई है और मृतकों की संख्या 5585 हो गई है। पुणे में शुक्रवार को 1539 नये मामले सामने आए जबकि औरंगाबाद शहर में 168 नये मामले सामने आए हैं। मुंबई महानगर सहित मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे ज्यादा 3884 मामले हैं और 139 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 1,92,257 और 7985 हो गई है। कल्याण डोंबिवली में 461 नये मामले हैं। 

Web Title: corona infected girl raped by doctor in Panvel quarantine center

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे