गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर उठा विवाद, दो गुटों में हुई मारपीट में 5 विदेशी छात्र घायल

By आकाश चौरसिया | Published: March 17, 2024 11:53 AM2024-03-17T11:53:28+5:302024-03-17T12:30:50+5:30

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो गुटों में बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक जा पहुंची। इसके कारण पांच विदेशी छात्रों को गंभीर चोटे पहुंची हैं। यह मामला बीती रात को घटा है।

Controversy out over offer Namaz in Gujarat University 5 foreign students injured in fight | गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर उठा विवाद, दो गुटों में हुई मारपीट में 5 विदेशी छात्र घायल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsगुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर उपजा विवाद इसके बाद दो गुटों में बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक जा पहुंचीइसके कारण पांच विदेशी छात्रों को गंभीर चोटे पहुंची हैं

अहमदाबाद:गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो गुटों में बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक जा पहुंची। इसके कारण पांच विदेशी छात्रों को गंभीर चोटे पहुंची हैं। यह मामला बीती रात को घटा है। घटना में घायल छात्र उजबेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से ताल्लुक रखते हैं और ये सभी छात्र अपने रूम में नमाज पढ़ रहे थे। इस दौरान लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और धार्मिक भी लगाएं। इससे दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई।

दोनों गुटों के लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। यह घटना गुजरात यूनिवर्सिटी के ब्लॉक ए में हुई जहां विदेशी छात्र रहते हैं। 

अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीरजकुमार बडगुजर ने पुष्टि की कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल विदेशी छात्रों के बारे में बडगुजर ने कहा कि केवल एक ही अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य का पहले ही इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

घटना के दौरान मौजूद अफगानिस्तान के एक छात्र ने कहा, कल रात लगभग 11 बजे, बाहर से 10-15 लोग हमारे छात्रावास परिसर में आए। जब ​​हम नमाज पढ़ रहे थे तो उनमें से तीन हमारे छात्रावास भवन में घुस गए। उन्होंने हमसे कहा कि हमें यहां ऐसा करने की अनुमति नहीं है और जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को बाहर धकेल दिया और फिर नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। जब अन्य गैर-मुस्लिम विदेशी छात्र हमारी मदद के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई, और लैपटॉप, मोबाइल फोन और दर्पण क्षतिग्रस्त हो गए।

पांच छात्र घटना के दौरान मौजूद अफगानिस्तान के एक छात्र ने बताया, ''दक्षिण अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक लोग घायल हो गए हैं।

छात्रों ने दावा किया पुलिस तब पहुंची जब वे सभी हमलावर जा चुके थे। अब इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ये भी साफ नजर आ रहा है कि खड़े 5 वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात पुलिस के डीजीपी और कई उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर भी शामिल हुए थे। 

Web Title: Controversy out over offer Namaz in Gujarat University 5 foreign students injured in fight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे