चित्तौड़गढ़ः 7 वाहन से 25 हमलावर आए और होटल को घेरकर गोलियां बरसाईं, सेवानिवृत्त एएसआई के बेटे अजयराज सिंह झाला की गोली मारकर हत्या, होटल की पहली मंजिल से फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 15:20 IST2025-06-02T15:19:42+5:302025-06-02T15:20:29+5:30

पुलिस के मुताबिक, निम्बाहेड़ा का रहने वाला पीड़ित अजयराज सिंह झाला अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था।

Chittorgarh 25 attackers came in 7 vehicles Retired ASI son Ajayraj Singh Jhala shot dead History-sheeters open fire inside hotel throws victim first floor | चित्तौड़गढ़ः 7 वाहन से 25 हमलावर आए और होटल को घेरकर गोलियां बरसाईं, सेवानिवृत्त एएसआई के बेटे अजयराज सिंह झाला की गोली मारकर हत्या, होटल की पहली मंजिल से फेंका

file photo

Highlightsकरीब 25 हमलावर सात वाहनों में सवार होकर आए और होटल को घेर लिया। चेहरे तौलिए या साफे से ढक रखे थे। हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं।गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं।

जयपुरः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक होटल में कुछ हथियारबंद लोगों ने 33 वर्षीय युवक पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि बजरी खनन को लेकर पुराना विवाद इस हत्या का कारण हो सकता है। यह घटना रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा चौराहे के पास एक होटल पर हुई। पुलिस के मुताबिक, निम्बाहेड़ा का रहने वाला पीड़ित अजयराज सिंह झाला अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था।

पुलिस के अनुसार, करीब 25 हमलावर सात वाहनों में सवार होकर आए और होटल को घेर लिया। उनमें से कुछ ने अपने चेहरे तौलिए या साफे से ढक रखे थे। हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के बीच विवाद की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि अजयराज को गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से दो की पहचान कुख्यात अपराधी भैरूलाल गुर्जर और डिग्गी राज सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर अजयराज को घसीटा और होटल की पहली मंजिल से फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने परिसर से बाहर निकलते समय दो वाहनों में आग लगा दी। अजयराज के दोस्त उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल के शवगृह के बाहर एकत्र हुए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

Web Title: Chittorgarh 25 attackers came in 7 vehicles Retired ASI son Ajayraj Singh Jhala shot dead History-sheeters open fire inside hotel throws victim first floor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे