यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद चिन्मयानंद के हरिद्वार आश्रम पर छापेमारी, लेकिन नहीं मिले बीजेपी नेता

By भाषा | Updated: September 3, 2019 17:34 IST2019-09-03T17:34:35+5:302019-09-03T17:34:35+5:30

चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप: लड़की के पिता ने चिन्मयानंद पर अपनी बेटी और शाहजहांपुर कॉलेज की अन्य लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में लड़की ने बंद कमरे में अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है।

Chinmayanand Case Probe: BJP Leader Not Found in His Ashram, Police Team Returns from Haridwar | यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद चिन्मयानंद के हरिद्वार आश्रम पर छापेमारी, लेकिन नहीं मिले बीजेपी नेता

यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद चिन्मयानंद के हरिद्वार आश्रम पर छापेमारी, लेकिन नहीं मिले बीजेपी नेता

Highlightsदिल्ली से पीड़िता के पिता ने फोन पर भाषा से कहा, ''मैं अपनी बेटी से मिलने पहुंचा तो बेटी काफी भयभीत थी।''इस मामले के बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर लड़की के अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला यहां कोतवाली में दर्ज कराया था।

स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ करने गई पुलिस टीम उनके हरिद्वार आश्रम से वापस लौट आई है क्योंकि टीम को चिन्मयानंद वहां नहीं मिले। पुलिस अधीक्षक :नगर: दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के क्रम में एक टीम उनसे पूछताछ के लिए उनके हरिद्वार आश्रम भेजी गई थी। वहां वह नहीं मिले। टीम सोमवार को वापस लौट आई । उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन दिल्ली में हैं, परंतु उनके घर पर पुलिस तैनात है ।

इसके अलावा पुलिस बराबर पूरे मामले की निगरानी कर रही है और लड़की के पिता या परिवार को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता प्रतीत होगी तो वह उपलब्ध कराई जाएगी । वहीं, दिल्ली से पीड़िता के पिता ने फोन पर भाषा से कहा, ''मैं अपनी बेटी से मिलने पहुंचा तो बेटी काफी भयभीत थी और वह अपनी मां के सीने से लगकर रोने लगी । इसके बाद मैंने और उसकी मां ने उसे आश्वस्त किया कि प्रशासन और शीर्ष अदालत उसके साथ है । परिवार को कोई नुकसान नहीं होगा ।'' लड़की के पिता ने अपनी बेटी के हवाले से कहा कि वह घर वापस आना चाहती थी, परंतु उसे लगा कि अगर वह वापस चली गई तो उसका पूरा परिवार मार दिया जाएगा, इसीलिए वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान चली गई थी ।

पिता ने कहा कि बेटी ने उन्हें बताया है कि उसके पास स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध सभी साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद के विरुद्ध सारे साक्ष्य मौजूद हैं और उन्होंने जो किया है, उसका उन्हें दंड तो दिलवाकर ही रहेंगे । उल्लेखनीय है कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो में आरोप लगाया था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और वह उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है, इसीलिए वह अपने घर से चली गई है ।

इस मामले के बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर लड़की के अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला यहां कोतवाली में दर्ज कराया था । वहीं, स्वामी चिन्मयानंद ने एक व्हाट्सएप मैसेज का हवाला देते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया है । मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचने के बाद जांच एसआईटी को सौंप दी गई है । 

Web Title: Chinmayanand Case Probe: BJP Leader Not Found in His Ashram, Police Team Returns from Haridwar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे