छत्तीसगढ़: दो सगी बहनों की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 13, 2019 04:21 AM2019-12-13T04:21:10+5:302019-12-13T04:21:10+5:30

दो सगी बहनों की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अपराधियों की खोजबीन शुरू की। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh: Police arrested three accused in the murder of two sisters | छत्तीसगढ़: दो सगी बहनों की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

File Photo

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो सगी बहनों की कथित रूप से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोदावरी नगर में इस महीने की 10 तारीख को दो सगी बहनों मनीषा और मंजू सिदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने शोएब अहमद अंसारी उर्फ सैफ (25), गुलाम मुस्तफा (18) और एक नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी नगर निवासी इंद्रचंद्र साहू ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसने अपना एक घर किराए पर दिया है। दस दिसंबर सुबह 11 बजे के बाद वहां रहने वाले किराएदारों ने बताया कि किरायेदार मनीषा सिदार के कमरे से लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही है। साहू ने वहां जाकर देखा तो कथित रूप से दो लड़के वहां से भागे और भीतर मनीषा और उसकी बहन मंजू खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि साहू ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी ओर दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अपराधियों की खोजबीन शुरू की।

बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सैफ पहले भी छेड़छाड़ और पाक्सो अधिनियम के तहत जेल में रह चुका है। 

Web Title: Chhattisgarh: Police arrested three accused in the murder of two sisters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे