छत्तीसगढ़: भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस ने रायपुर में डाला डेरा, गैंगरेप और पॉक्सो मामले में हैं आरोपी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 1, 2022 03:52 PM2022-12-01T15:52:24+5:302022-12-01T16:00:30+5:30

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए  झारखंड पुलिस की एक टीम ने रायपुर में डेरा डाला दिया है। नेताम पर नाबालिग के साथ गैंगरेप समेत पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है।

Chhattisgarh: Jharkhand police camped in Raipur to arrest Brahmanand Netam, who is contesting the by-election on BJP ticket, accused in gangrape and POCSO case | छत्तीसगढ़: भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस ने रायपुर में डाला डेरा, गैंगरेप और पॉक्सो मामले में हैं आरोपी

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम लाल घेरे में (ट्विटर से साभार)

Highlightsछत्तीसगढ़ उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ब्रह्मानंद नेताम की हो सकती है गिरफ्तारीगैंगरेप और पॉक्सों मामले में आरोपी नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झाारखंड पुलिस पहुंची रायपुरनेताम पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 में 9 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया है

रायपुर: भाजपा नेता और भानुप्रतापपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे ब्रह्मानंद नेताम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। भाजपा प्रत्याशी नेताम को गिरफ्तार करने के लिए  झारखंड पुलिस की एक टीम इस समय रायपुर में डेरा डाले हुए है। जानकारी के मुताबिक बीते 28 नवंबर को रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस तेजी से ब्रह्मानंद नेताम को तलाश रही है और उन्हें कभी गिरफ्तार कर सकती है। उनपर साल 2019 में झारखंड में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी नेताम के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने साल 2019 में एक 9 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं नेताम समेत अन्य आरोपियों ने पीड़िता का यौन शोषण करने के बाद कम से कम चार राज्यों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई स्थानों पर ले गये और वहां भी उसके साथ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नाबालिग के गैंगरेप के मामल में ब्रह्मानंद नेताम समेत कुल 10 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिसमें अब तक पांच को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दायर किया जा चुका है। जिसका कोर्ट ट्रायल 20 मई से शुरू भी हो चुका है। इसी मामले में पुलिस की एक टीम रायपुर गई हुई है, ब्रह्मानंद नेताम सहित शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए।

झारखंड पुलिस के अनुसार नेताम सहित सभी फरार पांचों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। हालांकि 2019 में दर्ज की गई प्राथमिकी में नेताम का नाम नहीं था, लेकिन बाद में केस जांच के दौरान झारखंड पुलिस ने उनका नाम आरोपियों की लिस्ट में जोड़ा था।

इस संबंध में साल 2019 में पूर्वी सिंहभूम ते तत्कालीन एसपी सुभाष चंद्र जाट ने केस के जांच अधिकारी को आदेश दिया था कि वो जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। जांच अधिकारी को वारदात में नेताम के नाम और पते की पुष्टि होने के बाद ही गिरफ्तार का आदेश दिया गया है और नेताम समेत अन्य आरोपी फरार हैं, तो पुलिस टीम उनकी संपत्तियों को जब्त कर लेगी।

Web Title: Chhattisgarh: Jharkhand police camped in Raipur to arrest Brahmanand Netam, who is contesting the by-election on BJP ticket, accused in gangrape and POCSO case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे