Chhattisgarh: '120 किलो का बकरा', 27000 में बेचने वाले किडनैपर पहुंचे जेल
By धीरज मिश्रा | Updated: February 18, 2024 12:28 IST2024-02-18T12:25:01+5:302024-02-18T12:28:39+5:30
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अब पशुओं की चोरी करने के मामले भी सामने आने लगे हैं। यहां पर 8 फरवरी को भाजपा नेता के घर से 120 किलो का एक बकरा चोरी कर लिया गया। चोरी करने वाले लूटेरे बकरे को उठाने के लिए महंगी कार में आए थे।

Photo credit twitter
Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अब पशुओं की चोरी करने के मामले भी सामने आने लगे हैं। यहां पर 8 फरवरी को भाजपा नेता के घर से 120 किलो का एक बकरा चोरी कर लिया गया। चोरी करने वाले लूटेरे बकरे को उठाने के लिए महंगी कार में आए थे। इधर, बकरा चोरी करने के संबंध में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को आखिरकार कामयाबी भी मिल गई है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता का VIP बकरा चोरी हो गया है।
— VIKRAM (@Gobhiji3) February 18, 2024
सुरेश गुप्ता बकरे को सुबह सुबह आलू चाप खिलाने ले गए थे तब चोरी हुआ।
बकरे के लिए इनका प्रेम आपको भी सुनना चाहिए😁 pic.twitter.com/9HlkHw3lfs
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी भी तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान अमीर हुसैन (30) के रूप में हुई है जो खुर्शीपारा उदियापारैन दुर्ग का रहने वाला है, और दूसरे की पहचान राजा (24) के रूप में हुई है जो दुर्ग के सिटी कोतवाली के अजाद चौक का रहने वाला है।
चोरी की वारदात कैमरे में कैद
भाजपा नेता के घर से बकरा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसे लेकर बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराई। हालांकि, जब आरोपी नहीं पकड़े गए तो वह इस संबंध में एडिशनल एसपी से मुलाकात की और घटना के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा और पुलिस से बकरे को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
27 हजार में बेच दिया
पुलिस कि गिरफ्तर में आए दो चोरों ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बकरे को एक बूचड़खाने में 27 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 हजार रुपये भी बरामद किए। साथ ही लग्जरी कार भी जब्त कर ली गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अन्य 3 आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।