Chembur Fire Incident: 3 नाबालिगों सहित 7 लोगों की मौत?, दुकान में बिजली तारों और उपकरणों में आग, देखें भयावह मंजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2024 12:00 IST2024-10-06T11:59:46+5:302024-10-06T12:00:43+5:30

Chembur Fire Incident: दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।

Chembur Fire Incident live updates 7 people including 3 minors died electrical wires shop horrifying scene 5 Family Members 7-Year-Old Girl Dies Mumbai Siddharth Colony Chawl | Chembur Fire Incident: 3 नाबालिगों सहित 7 लोगों की मौत?, दुकान में बिजली तारों और उपकरणों में आग, देखें भयावह मंजर

photo-lokmat

Highlights ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सात लोग झुलस गए। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

Chembur Fire Incident: मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लगने से तीन नाबालिगों सहित सात लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।

उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था। उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सात लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों, पानी के टैंकर आदि को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 9.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के तौर पर की गई है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Chembur Fire Incident live updates 7 people including 3 minors died electrical wires shop horrifying scene 5 Family Members 7-Year-Old Girl Dies Mumbai Siddharth Colony Chawl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे