Chandigarh Crime News: मोहाली में महिला मित्र की हत्या, उसकी कार लेकर भागा प्रेमी अनस कुरैशी शाहाबाद में दुर्घटना का शिकार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2024 17:34 IST2024-04-08T17:34:03+5:302024-04-08T17:34:54+5:30
Chandigarh Crime News: प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अनस कुरैशी (30) एकता के लौटने के तुरंत बाद उसके घर पहुंचा था।

सांकेतिक फोटो
Chandigarh Crime News:पंजाब के मोहाली जिले में 27 वर्षीय महिला मित्र की कथित रूप से हत्या करने के बाद उसकी कार लेकर भागा एक व्यक्ति हरियाणा में एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले के खरार क्षेत्र में एकता (27) अपने घर में मृत पायी गयी और उसके गले पर धारदार हथियार के प्रहार के कई घाव थे। वह एक निजी कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने कहा कि यह वारदात खरार के सन्नी एन्क्लेव में शनिवार को तड़के हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अनस कुरैशी (30) एकता के लौटने के तुरंत बाद उसके घर पहुंचा था। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में कुरैशी एकता के घर से बाहर आता और उसकी कार से भागता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस का कहना है कि करीब 70 किलोमीटर का सफर करने के बाद कुरैशी हरियाणा में शाहाबाद के समीप एक दुर्घटना का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि कुरैशी का चंडीगढ़ के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जब उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी तब उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और चंडीगढ़ में ढाबा चलाता है।