फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में CBI ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 29, 2018 08:18 PM2018-08-29T20:18:13+5:302018-08-29T20:18:13+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हाथ फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CBI has arrested three accused in an on-going investigation of a case of fake Railway Recruitment Scam | फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में CBI ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में CBI ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 अगस्त: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हाथ फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फर्जी रेलवे घोटाला मामला में सीबीआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 6 जगहों पर छापेमारी किया है। जांच के दौरान सीबीआई को आरोपियों के आवेदन फॉर्म और अन्य सामाग्री बरामद हुए है। 


इससे पहले सीबीआई ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडा फोड़ किया था जो लोगों को रेलवे में फर्जी नौकरियां देने के साथ ही चयनित लोगों को लखनऊ रेलवे स्टेशन के चारबाग में प्रशिक्षण भी देता था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आठ लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया था। यह गिरोह रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड के जैसी ही दिखने वाली वेबसाइट चलाते थे और इनका लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर निचले स्तर के एक कर्मी के घर कार्यालय भी था , जहां यह चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देते थे। 

Web Title: CBI has arrested three accused in an on-going investigation of a case of fake Railway Recruitment Scam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे