VIDEO: कानपुर के करौली सरकार और उनके सहायकों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, आरोप- सवाल पूछने पर बाबा के बाउंसरों ने की जमकर पिटाई
By आजाद खान | Published: March 21, 2023 04:48 PM2023-03-21T16:48:12+5:302023-03-21T17:00:19+5:30
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा को लेकर यह दावा किया जाता है कि वे अपनी चमत्कारी शक्तियों का उपयोग करके लोगों को 'इलाज' करते हैं। ऐसे में कथित तौर पर इन्हीं चमत्करों को देखने के लिए डॉक्टर वहां पहुंचा था।

फोटो सोर्स: Twitter @dileepsinghlive/ @sanjayjourno
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु करौली सरकार बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह आरोप नोएडा के एक डॉक्टर ने लगाया और कहा है कि बाबा के बाउंसर व सहायकों ने उसके साथ मारपीट की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर यह देखा गया है कि डॉक्टर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो यह डॉक्टर इसी साल फरवरी में बाबा के यहां गया था और उनसे चमत्कार दिखाने को कहा था। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में बाबा से मिलने के बाद डॉक्टर की कथित तौर पर पिटाई की गई है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है।
बाबा से सवाल पूछने के बाद पर्दे के पीछे का हाल...! डॉक्टर लहूलुहान हालत में कैसे पहुंचे...?
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) March 21, 2023
बाबा के आश्रम में करीब 250 कैमरे लगे हैं। चप्पा चप्पा CCTV से लैस है...।
बाबा को इनके सकुशल बाहर जाने का भी वीडियो साझा करना चाहिए...।#karauli#sarkar#kanpurhttps://t.co/1qpq4e6fR1pic.twitter.com/LSj2i8jJyA
क्या है पूरा मामला
वायरल हो रहे वीडियो और मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि नोएडा निवासी सिद्धार्थ चौधरी फरवरी के महीने में आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात करने गया था। ऐसे में सिद्धार्थ ने बाबा के दरबार में पहुंचने के बाद उनसे चमत्कार दिखाने की बात कही है और कहा कि वह यहां अपने दोस्तों के कहने पर आया है। इस बीच दोनों के बीच बात आगे बढ़ी और इतने में बाबा ने कहा कि क्या तुम मुझे चैलेंज कर रहे हो।
नोएडा के जिस डॉक्टर ने कानपुर के करौली बाबा पर पिटवाने और धमकाने का आरोप लगाया है, उससे संबंधित संवाद का वीडियो वायरल है। क्या लगता है कि यहाँ बातचीत में बात इतनी बिगड़ गई? pic.twitter.com/pi2I7HjWV5
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) March 21, 2023
जारी वीडियो में यह सिद्धार्थ को यह कहते हुए सुना गया है कि हां मैं आपको चैलेंज करता हूं। इसके बाद दोनों के बीच हल्की कहासुनी हुई थी और फिर दरबार से सिद्धार्थ चला गया था। द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा से सवाल जवाब के बाद सिद्धार्थ को बाबा के बाउंसरों ने एक कमरे में ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की थी। आरोप है कि बाउंसरों ने सिद्धार्थ की लोहे की रड से पिटाई की है।
पुलिस ने दर्ज की है शिकायत
द क्विंट की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि घटना के बाद सिद्धार्थ के सिर में काफी चोटें भी आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद बाबा और उनके सहायकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि बाबा को लेकर यह दावा किया जाता है कि वे अपनी चमत्कारी शक्तियों का उपयोग करके लोगों को 'इलाज' करते हैं और उसी से वे लोगों के जादू को ठीक भी करते है।