Buxar Murder: तेजस्वी यादव और सुधाकर सिंह से आरोपी संतोष यादव का संबंध?, जदयू नेता नीरज कुमार ने एक्स पर ट्रिपल मर्डर केस आरोपी के साथ तस्वीर शेयर किया
By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2025 15:27 IST2025-05-25T15:26:50+5:302025-05-25T15:27:50+5:30
Buxar Murder: नीरज कुमार ने इस कांड के एक आरोपी संतोष यादव की तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।

photo-ani
पटनाः बिहार के बक्सर जिले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है। जदयू ने इस घटना के पीछे राजद का हाथ बताया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने एक्स पर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर को शेयर करते हुए जोरदार हमला बोला है। नीरज कुमार ने इस कांड के एक आरोपी संतोष यादव की तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।
अब कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे@yadavtejashwi?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 25, 2025
बक्सर पर बकार निकालेंगे?
रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके 'दुलरुआ' अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह यादव समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी — इस पर क्यों मौन व्रत?
अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा! pic.twitter.com/dnlRzvdhVQ
चाहे ‘दुलरुआ’ हो या दरिंदाः बचेंगे नहीं ।@Jduonline@SanjayJhaBihar@News18Bihar@ZeeBiharNews@BJP4India@BJP4Bihar@abpbihar— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 25, 2025
इन तस्वीरों को आधार बनाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अपराधी राजद से जुड़े हुए हैं और यह पूरा घटनाक्रम विपक्ष द्वारा प्रायोजित है। नीरज कुमार के द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में संतोष यादव, तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए नजर आ रहा है। अन्य दो तस्वीरों में वह राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री-सांसद सुधाकर सिंह के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि जिस संतोष यादव पर बक्सर गोलीकांड को अंजाम देने का आरोप है, वह चुनाव के समय राजद के पक्ष में सक्रिय था। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव? बक्सर पर बकार निकालेंगे? रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके 'दुलरुआ' अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह यादव समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी।
इस पर क्यों मौन व्रत? अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा! नीरज कुमार ने एक वीडियो बयान में कहा कि यह विपक्ष प्रायोजित हिंसा है। तेजस्वी यादव को इस पर भी बुलेटिन जारी करना चाहिए, लेकिन वे मौन हैं। अपराधी चाहे किसी का भी प्रिय क्यों न हो, वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।
बता दें कि यह खूनी संघर्ष बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुआ था, जहां सरकारी जमीन पर बालू गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। इसी विवाद में पांच भाइयों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई थी।